spot_img

गायब हुआ परिवार 13 दिन बाद अपने ही फार्म हाउस में मिला

Must Read

acn18.com कांकेर / कांकेर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए सिकदार परिवार को कांकेर पुलिस ने ढूंढ निकाला है, लापता परिवार की तलाश में पुलिस ने पिछले 13 दिनों में छत्तीसगढ़ के आधा हिस्सा को छानमारा लिया था पर रहस्यमय तरीके से गायब परिवार का पता उनके ही फार्महाउस में मिला है जिसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई है कार में आग किसने लगाई और पूरा परिवार 13 दिनों से कहां गायब था पुलिस इन सारे सवालों का जवाब जानने का प्रयास कर रही है, इन सारे सवालों का जवाब कल पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा कर सकती है।
1 मार्च को पखांजूर निवासी समीरन सिकदार अपने परिवार के साथ रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। उसकी कार पुरी के पास बीच सड़क पर जलती हुई मिली थी। लेकिन कार जलने के बाद पूरा परिवार कहां जला गया था, ये एक पहेली बन गयी थी।

- Advertisement -

कांकेर जिले के चारामा के पूरी गांव में एक कार में आग लगने के बाद से लापता हुए परिवार 13 दिन बाद पुलिस को मिला। सूत्रों के मुताबिक सिकदार परिवार अपने ही फार्म हाउस में मिला है, खबर ये भी है कि परिवार को भी लापता समीरन के बारे में जानकारी थी, लेकिन वो बार बार पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस कल इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के साथ गायब परिवार मैसेज और फोन कॉल के जरिये संपर्क में था, लेकिन परिवार के लोगों ने ये पूरी बात पुलिस से छुपाये रखी थी फिलहाल पुलिस इन परिवार से पूछताछ कर रही है।

अभी पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी बयान नहीं आया है साथ ही इस मामले में अभी पुलिस प्रशासन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही है पुलिस का कहना है कि परिवार से पूछताछ के बाद ही सारे सवालों का जवाब मिलेगा जिसके बाद मीडिया के सामने पुरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

जांजगीर, शराब की अवैध बिक्री में लिप्त दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

रायपुर, 16 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में...

More Articles Like This

- Advertisement -