spot_img

सरकारी विभाग नहीं पटा रहे बिजली बिल : अकेले नगर निगम से वसूलना है 1 करोड़ 92 लाख , अन्य विभागों के भी है लाखों के बकाएदार

Must Read

acn18.com कोरबा/ सरकारी विभागों की मनमानी के कारण कोरबा में विद्युत वितरण विभाग का बकाया बिजली का बिल करोड़ों में पहुंच गया है। बकाया राशि की वसूली के लिए विभाग कई दफा नोटिस भी जारी किया है लेकिन भुगतान नहीं होने की स्थिती में अकेले नगर संभाग में ही बकाया बिजली बिल का आंकड़ा 85 करोड़ पहुंच गया है। बात करें सरकारी विभागों की तो विभाग को अकेले नगर निगम से करीब 1 करोड़ 92 लाख रुपए बतौर बिजली का बिल लेना है इसी तरह प्रशासन के अन्य विभागों में वितरण कंपनी को करोड़ों की राशि वसूलनी है।

- Advertisement -

मार्च का महिना शुरु होने के साथ ही कोरबा में वितरण कंपनी पर बकाया बिजली का बिल वसूलने का दबाव बढ़ गया है। वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण विभाग चाहता है,कि सभी बकाएदारों से बकाया बिजली की राशि वसूल ली जाए। विद्युत वितरण विभाग का अकेले नगर संभाग में करीब 85 करोड़ रुपया बिजली बिल बकाया है जिसे वसूलने विभाग ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। विभाग के बकाएदारों की सूची में आम जनता के साथ ही सरकारी विभाग भी है। बात करें सरकारी विभागों की तो नगर निगम पर विभाग का 1 करोड़ 92 लाख रुपए बकाया है,महिला व बाल विकास विभाग का साढ़े 15 लाख, वन विभाग का 11 लाख,शिक्षा विभाग का 9 लाख,स्वास्थ्य विभाग का 53 लाख, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी का 13 लाख और राजस्व विभाग का 17 लाख 50 हजार रुपए बकाया है। इस तरह अकेले सरकारी विभागों से ही वितरण कंपनी को साढ़े तीन करोड़ रुपयों की वसूली करना है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि बकाया राशि वसूलने के लिए सभी विभागों में पत्राचार किया गया है। इसके बाद भी बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन विच्छेदन की भी कार्यवाही की जाएगी।

नगर संभाग में बकाया बिजली बिल का आंकडा करीब 85 करोड़ है वहीं बात करें पूरे जिले,कि तो यह आंकड़ी करीब दो सौ करोड़ के नजदीक है। इस लिहाज से वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक पूरी राशि की वसूली हो पाएगी इसकी आशंका काफी कम है। हालांकि विभाग की कोशिशें है,कि अधिक से अधिक राजस्व इकट्ठा हो जाए।

कोलगा में कोयला सर्वेक्षण की प्रक्रिया जारी,ग्रामीणों ने विरोध जताया, प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -