spot_img

संकेत साहित्य समिति ने होली में बरसाया काव्य रस ,चलो प्रेम के गीत लिखें गीत 

Must Read

acn18.com : – संकेत साहित्य समिति रायपुर ,कोरबा एवं बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में समिति के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ के मार्गदर्शन में होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होली के विविध रंग विषयक राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पूरे राज्य के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग,भिलाई, रायगढ़, कोरिया,शक्ति,बलौदाबाजार, कबीरधाम, खैरागढ़, बेमेतरा, बालोद,सरगुजा आदि जिले के चालीस से अधिक कवियों एवं कवयित्रियों ने विविध विधाओं पर आधारित काव्य रस बरसाया।

- Advertisement -

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाषाविद और राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ .विनय कुमार पाठक बिलासपुर, अध्यक्षता भाषाविद , वरिष्ठ गीतकार एवं संगीतकार डॉ चितरंजन कर रायपुर और विशिष्ट अतिथिगण के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर जांजगीर, बाल साहित्यकार बलदाऊ राम साहू दुर्ग, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पीसी लाल यादव गंडई तथा मो.यूनुस दनियालपुरी कोरबा उपस्थित रहे। आरंभ में जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया ने माँ शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया। प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक ,एसीएन न्यूज़ कोरबा के प्रधान संपादक तथा संकेत साहित्य समिति कोरबा इकाई के अध्यक्ष कमलेश यादव जी ने स्वागत उद्बोधन एवं संकेत के संस्थापक डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ समिति के गठन से लेकर उसकी काव्य यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डॉ.विनय कुमार पाठक ने काव्य गोष्ठी में पढ़ी गईं रचनाओं को स्तरीय निरुपित करते हुए इसे संकेत का अद्भुत आयोजन है कहा ।

अध्यक्षता कर रहे डॉ. चितरंजन कर ने बारह मास मनुष्य के अंदर होते हैं बशर्ते उनको जीना आना चाहिये कहते हुए आया फागुन ,फागुन आया ,चलो प्रेम के गीत लिखें गीत का सस्वर पाठ किया। वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर ने बयालीस वर्षों तक संकेत साहित्य समिति को अनवरत गति देने के लिए संस्थापक को बधाई दिया एवं समीचीन रोचक दोहे सुनाया।वरिष्ठ बाल साहित्यकार बलदाऊ राम साहू ने होली त्योहार के एकता एवं भाईचारा फैलाने वाले पक्ष कै उज़ागर किया और अपनी रचना के माध्यम से आवाहन किया कि -हम भी तो नवरंग बन जाएँ होली में। छंदकार जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया के कुशल संचालन में जिन रचनाकारों ने काव्य गोष्ठी में शिरकत की उनमें डॉ विनय कुमार पाठक, डॉ. चितरंजन कर, विजयकुमार राठौर, बलदाऊ राम साहू, पीसी लाल यादव, डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग, यूनुस दानियाल पुरी, कमलेश यादव, डॉ.दीनदयाल साहू, राकेश खरे, जयदीप खरे, अरुण कुमार यदु, श्रवण चोरनले, दिलीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार चन्द्रा, राजेश नितिन वस्त्रकार, राजकुमार चौधरी, ग्यानू दास मानिकपुरी, गुलशन कुमारी प्रद्युम्न, अंजना सिंह , संतोष मिरी, राजेश कुमार सोनार, असित वरुण दास, गार्गी चटर्जी, ओ.पी भट्ट, कविता जैन, गिरधारी लाल चौहान, कमलेश्वर साहू , मंजुला श्रीवास्तव,गीता साहू, सुचि भवि, वेदराम जाटवर, प्रभात, अर्चना, वर्षा यादव, रामकृष्ण, नेहा खरे,नेहा ठेठवार,सतीश खरे, प्रमोद कुमार आदित्य, अतीफ,पोखनलाल जायसवाल आदि के नाम प्रमुख हैं।कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर डॉ.दीनदयाल साहू ने आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

केंद्र सरकार सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के खिलाफ:सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा- यह भारतीय परंपरा के खिलाफ

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -