spot_img

समय पर उपचार नहीं मिलने से वृद्ध की मौत, झोलाछाप चिकित्सक के पास चल रहा था उपचार ,परिजनों की लापरवाही आई सामने

Must Read

acn18.com कोरबा/ उपचार में लापरवाही बरतने के कारण कोरबा के रजगामार ओमपुर काॅलोनी में रहने वाले एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक सुंदरलाल प्रजापति की तबियत पिछले लंबे समय से खराब चल रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाए झोलाछाप डाॅक्टर से ईलाज करवा रहे थे जिसके कारण वृद्ध की तबियत अचानक खराब हो गई इससे पहले कि उसका उपचार जिला अस्पताल में शुरु होता उसकी सांसे थम गई।

- Advertisement -

स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धी होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग झोलाछाप चिकित्सक के भरोसे जी रहे हैं जिससे आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है। ऐसा ही कुछ कोरबा के रजगामार क्षेत्र में भी हुआ जहां समय पर सही उपचार नहीं मिलने से एक वृद्ध की मौत हो गई। ओमपुर निवासी सुंदरलाल प्रजापति की सेहत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। उसके उपचार को लेकर परिजनों ने भी लापरवाही दिखाई और झोलाछाप डाॅक्टर के भरोसे उसे छोड़ दिया। इस बीच अचानक वृद्ध की तबियत खराब हुई तब परिजन आनन-फानन मे ंउसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच लेकिन तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है,कि समय पर उन्हें सरकारी एंबुलेंस का लाभ नहीं मिला मजबूरी में उन्हेें अधिक पैसे खर्च कर निजी वाहन से अस्पताल आना पड़ा बावजूद इसके घर के मुखिया की जान नहीं बच सकी।

इस मामले को लेकर परिजनों ने भी अपनी स्वीकार की है उनका कहना है,कि आर्थिक तंगी के चलते वे वृद्ध को अस्पताल लेकर नहीं आ सके,उन्हें उम्मीद थी,कि झोलाछाप चिकित्सक के भरोसे सुंदरलाल की सेहत सुधर जाएगी,लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बहरहाल इस तरह के मामलों में परिजनों को गंभीर होने की जरुरत है ताकी समय रहते जरुरतमंदो को सही उपचार मिल सके।

मैडम बचा लीजिए हमारे व्यवसाय को , निजी बस मालिकों ने कोरबा सांसद से की फरियाद

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -