acn18.com दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर हैं। वे पुलिस लाइन कारली हेलीपैड से सीधे देवी दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे। यहां माता की पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। जिसके बाद मंदिर स्थल पर ही आयोजित फागुन मड़ई के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मड़ई में शामिल होने पहुंचे कुल 851 क्षेत्रीय देवी देवताओं को विदाई देकर फागुन मेला का समापन किया है।
दरअसल, दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी मंदिर में विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ई का आयोजन किया गया था। इसमें बस्तर संभाग समेत पड़ोसी राज्यों से करीब 700 से ज्यादा क्षेत्रीय देवी-देवता भी शामिल हुए। सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रंग-भंग कार्यक्रम और देवी-देवताओं की विदाई के साथ फागुन मड़ई का सामापन होता है।
बैठक में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के अफसरों और NMDC के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
तेलंगाना के सीएम KCR की बेटी के कविता का हमला, बोलीं- चुनावी राज्यों में मोदी से पहले पहुंचती है ED