spot_img

होलिका की आग में गिरा व्यक्ति, हालत गंभीर :बीच में लगा डंडा गिरा रहा था, कपड़ों ने आग पकड़ी

Must Read

acn18.com चित्तोड़गढ़ /चित्तोड़गढ़ जिले में सोमवार देर रात एक व्यक्ति को होलिका दहन की आग से खिलवाड़ करना महंगा पड़ गया। आग के बीच में लगे डंडे को गिराने के लिए घुसा आदमी उसकी चपेट में आ गया।

- Advertisement -

वीडियो में दिख रहा है कि वह आग के बीचोंबीच खड़ा है और जब उसके कपड़ों में आग लग गई तो आराम से टहलता हुआ बाहर निकल आया। इस खबर के कवर इमेज को क्लिक करके आप घटना का पूरा वीडियो देख सकते हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उसका शरीर 50 फीसदी जला है। वह कमर के नीचे ज्यादा झुलसा है।

घटना का वीडियो वायरल
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन गांव में सोमवार देर रात होली जलाई जा रही थी। लोग मस्ती कर रहे थे और एक दूसरे पर गुलाल उड़ा रहे थे। इसी बीच गांव का ही बालू कुम्हार (45) होलिका दहन की आग के बीच में लगे डंडे को गिराने के लिए उस पर चढ़ गया। तेज आंच की वजह से वह डंडे से नीचे गिरा और आग की चपेट में आ गया।

मौके पर मौजूद उसकी पत्नी और बेटी चीखने लगीं तो गांव के लोग उसकी ओर बचाने दौड़े। तभी बालू खुद आग से बाहर आ गया। उस वक्त उसके पूरे कपड़ों में आग लगी थी। गांव के ही युवक बालू को जिला हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ लेकर गए। वहां से उसे उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया। बालू के दोनों हाथ, पीठ और पैर बुरी तरह झुलसे गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

खेती और मिट्‌टी की मटकी बनाता है
आग में झुलसा बालू खेती के साथ मिट्‌टी की मटकी बनाने का भी काम करता है। बालू के माता-पिता का निधन हो चुका है। बालू की तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी ललिता की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की अणछाई (16) और सबसे छोटी बेटी निराशा (12) दोनों ही 8th क्लास में पढ़ती हैं। बालू दो बहनों का इकलौता भाई है।

बोलेरो चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार घायल,आइसेक्ट कंप्यूटर से युवती जा रही थी अपने गांव

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS अमित कटारिया को मिली पोस्टिंग, IAS मुकेश बंसल को CM सचिव का अतिरिक्त प्रभार

acn18.com/      रायपुर। IAS अमित कटारिया को पोस्टिंग मिल गई है। साथ ही IAS मुकेश बंसल CM सचिव...

More Articles Like This

- Advertisement -