spot_img

लालू यादव से CBI ने 3 घंटे किए सवाल-जवाब:मीसा के घर पहुंची थी टीम: रोहिणी बोलीं- पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे

Must Read

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन केस में CBI ने लालू यादव से दिल्ली में सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है। CBI की टीम उनकी बेटी मीसा भारती के घर लालू से 3 घंटे सवाल-जवाब किए। टीम वहां से निकल चुकी है। इधर, रोहिणी आचार्या ने कहा कि पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।

- Advertisement -

लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। एक दिन पहले पटना में पूर्व CM राबड़ी देवी से उनके आवास पर CBI ने करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान 48 सवाल किए थे।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में इनको पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

कुछ अहम सवाल जो CBI ने राबड़ी देवी से पूछे

  • संयोग है कि पटना के 8-9 लोगों से जमीन ली नौकरी दी?
  • इन सभी लोगों को लालू परिवार कैसे जानता है, क्या यह सही नहीं है कि स्व. किशुनदेव राय ने सेल डीड के जरिए 2008 में आपके नाम से पटना में 3375 वर्ग फीट जमीन 3.75 लाख रुपए में ट्रांसफर की। इनके परिवार के 3 सदस्यों को मुंबई सेंट्रल में नौकरी दी गई।
  • दिल्ली की कंपनी एके इंफोसिस्टम को हजारी राय ने फरवरी 2007 को 10 लाख 83 हजार में जमीन बेची थी। हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में नौकरी लगाई गई। बाद में कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर ट्रांसफर किए गए। फिर 2014 में आपने कंपनी के अधिकतर शेयर खरीदे और डायरेक्टर बन बैठीं।
  • आपके परिवार ने जब-जब जमीन ली उसे कैश में ही खरीदा गया।
  • क्या आपको पता है कि सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिए ली गई 7 जमीनों का सर्किल रेट 4.39 करोड़ से अधिक है। लालू के OSD भोला यादव कौन सा काम देखते थे?

CBI का यह है आरोप
लालू के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। CBI का आरोप है कि सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करा कराई। बदले में रेलवे के अलग-अलग जोन मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में नौकरी दी। लालू परिवार ने यह संपत्ति वैसे लोगों से ली जो पटना के निवासी थे, या जिन्होंने अपने परिजनों के उस संपत्ति को बेच इनके परिजनों के नाम पर गिफ्ट किया।

CBI के अनुसार इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।

इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।

CBI से राबड़ी ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है
CBI ने पूछा-कितने लोगों से जमीन ले नौकरी दी। राबड़ी बोलीं-ऐसा कुछ नहीं है। CBI ने पूछा कि आपके परिवार ने जब-जब जमीन ली उसे कैश में ही खरीदा गया?

राबड़ी और लालू से पूछताछ पर किसने क्या कहा

  • बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा- पापा को लगातार तंग किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी।
  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा हूं कि CBI, ED और IT हमारे घर में अपना दफ्तर खोल ले। उसे सुविधा होगी। आने-जाने का खर्च भी बचेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव तक भाजपा विरोधियों के यहां छापा पड़ता रहेगा।
  • सुशील मोदी ने कहा कि इधर-उधर की बातें करने के बजाय तेजस्वी यादव और ललन सिंह जमीन दिलाने वाले ललन चौधरी के बारे में क्यों नहीं बात करते है? ये ललन चौधरी कौन हैं और क्यों इनकी जमीन गिफ्ट में ली गई।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-जो विपक्षी नेता भाजपा के आगे नहीं झुक रहे हैं, उन्हें CBI से प्रताड़ित किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, विपक्ष की सरकारों को काम नहीं करने दिया जा रहा।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -