spot_img

बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा का प्रदर्शन : प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने की मांग

Must Read

acn18.com कोरबा/ देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई के कारण आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। खाने-पीने के चीजों की आसमान छूती कीमतों के बीच रसौई गैस के बढ़े दामों ने आग में घी डालने का काम किया जा रहा है। आम जनता को महंगाई से राहत देने की मांग को लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने तानसेन चैक पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -

देश में जिस तरह से महंगाई का दायरा बढ़ता जा रहा है उससे आम जनता की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। रोजाना किसी न किसी चीज के दाम बढ़ जाते हैं जिससे लोगों को समझ नहीं आ रहै है,कि वे जियें तो जियें कैसे। लोगों की आमदनी सीमित है लेकिन उसके मुकाबले महंगाई रोज नए नए रिकाॅर्ड बना रही है। होली से पहले जिस तरह से रसोई गैस के दामों में ईजाफा हुआ है उससे केंद्र सरकार को चैतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में तानसेन चैक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया फिर रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने की मांग की है।

देश में खाने-पीने के चीजों के दाम वैसे ही आसमान छू रहे हैं ऐसे में रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों ने आम जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है,कि रसोई गैस का उपयोग करें या फिर इसके दूसरे विकल्प की तलाश करें। घरेलु और कमर्शियल दोनों ही सिलेंडरों की कीमतों में ईजाफा हुआ है ऐसे में स्पष्ट है,कि इसका असर होटलों में मिलने वाले भोजन पर पड़ेगा। आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है ताकी लोगों को दो वक्त की रोटी चैन से नसीब हो सके।

रिलीज हुआ एक्शन से भरपूर ‘भोला’ का ट्रेलर, अजय कैदी तो पुलिस के रोल में तब्बू ने डाली जान

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -