spot_img

नशे में अस्पताल पहुंचा चिकित्सक: लड़खड़ाने का वीडियो हुआ वायरल ,डाॅक्टर के परिजनों से की अभद्रता

Must Read

acn18.com कोरबा/ आमतौर पर डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन कुछ डॉक्टरों की हरकत से यह पेशा भी बदनाम हो रहा है।महिला मरीज को थप्पड़ जड़ने के बाद चर्चा में आए ऐसा ही एक डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी है , जिनकी नशे में धुत होकर लड़खड़ाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ,उन्होंने आग से झुलसी महिला के परिजनों से अभद्रता भी की कर दी। मामले में डीन ने मुख्यालय को पत्राचार करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

- Advertisement -

दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुद्धेश्वर सिंह कंवर पदस्थ है। वे आए दिन नशे की हालत में अस्पताल पहुंचते हैं। बीते दिनों उन्होंने बेहोशी की हालत में पहुंची महिला मरीज को थप्पड़ जड़ दिया था। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कार्यवाही भी की थी , इसके बावजूद उनके व्यवहार में सुधार नहीं आ रहा। वे बीती रात करीब 10.30 बजे शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए सीधे अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने बर्न वार्ड में दाखिल आग से झुलसे मरीज से उल जलूल सवाल शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने परिजनों से भी अभद्रता शुरू कर दी। जिससे परिजन परेशान हो गए । उनके आक्रोशित होने पर डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर आना मुनासिब समझा थोड़ी देर बाद लड़खड़ाते हुए पुनः अस्पताल की ओर जाने लगे, इस दौरान डॉक्टर अपने पैरों में चलने लायक भी नहीं थे। उन्हें लड़खड़ाते देख कुछ लोगों ने कंधे का सहारा देकर अस्पताल के भीतर पहुंचाया।इस बीच किसी ने थप्पड़ बाज डॉक्टर की वीडियो बना ली थी ,जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने न सिर्फ मुख्यालय को पत्राचार किया है, बल्कि जांच के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं।

गौर करने वाली बात तो यह है कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अधिग्रहित किया है, इसके बाद से ही लगातार साधन और सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है । अस्पताल में मरीजों की संख्या भी कई गुना अधिक बढ़ गए हैं। ऐसे में थप्पड़बाज डाक्टर के करतूत से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी होती है । अब देखना यह है कि प्रबंधन की जांच कब तक पूरी होती है और क्या कार्रवाई की जाती है।

झटपट न्यूज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -