spot_img

गिरफ्तारी से बचने गायब हुए इमरान खान:पुलिस वॉरंट लेकर घर पहुंची थी, तलाशी ली तो PAK के पूर्व PM मिले ही नहीं

Must Read

acn18.com लाहौर/ पाकिस्तान पुलिस रविवार को तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस नोटिस देकर लौट गई। पुलिस ने कहा- गिरफ्तारी करना मकसद ही नहीं था। अगर ऐसा करना होता तो कोई ताकत नहीं रोक सकती थी। इमरान हमें मिले ही नहीं। नोटिस इमरान की तरफ से पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रिसीव किया।

- Advertisement -

दूसरी तरफ, इमरान खान ने ट्वीट कर पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ और पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- ऐसे देश का क्या ही भविष्य होगा जहां बदमाशों को शासक बना दिया जाता है। शहबाज शरीफ 8 अरब रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और 16 अरब रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी साबित होने वाले थे। तभी जनरल बाजवा ने सुनवाई टालकर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया।

लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर जुटी पुलिस और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता।
लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर जुटी पुलिस और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता।

इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया था कि इमरान गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। खान को 7 मार्च को इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश होना है। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने कहा- पुलिस के नोटिस में इमरान की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है। इमरान अपनी लीगल टीम के साथ 2:30 बजे बैठक करेंगे। जिसके बाद वो अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।

फवाद ने सरकार को दी चेतावनी
जमान पार्क के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फवाद चौधरी ने कहा- अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। इमरान के खिलाफ 74 केस दर्ज हैं। ऐसे में वो हर सुनवाई में मौजूद नहीं रह सकते हैं।

जमान पार्क के बाहर फवाद चौधरी ने कहा कि अगर इमरान को गिरफ्तार किया गया तो देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा।
जमान पार्क के बाहर फवाद चौधरी ने कहा कि अगर इमरान को गिरफ्तार किया गया तो देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा।

इससे पहले फवाद ने ट्वीट कर कहा था- इमरान को गिरफ्तार करने की किसी की कोशिश से हालात गंभीर रूप से बिगड़ सकते हैं। मैं इस नाकारा और देश विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि वो गंभीरता से काम करे और पाकिस्तान को किसी और संकट में न धकेले। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जमान पार्क पहुंचने की अपील करता हूं।

पुलिस ने इमरान के समर्थकों को चेतावनी दी
इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी में अड़चन न डालने को लेकर PTI के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग कोर्ट के आदेश में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

28 फरवरी को जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी माना था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए गए थे। इमरान पर 3 बार

क्या है तोशाखाना केस
चुनाव आयोग के सामने सत्ताधारी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। कहा था कि इमरान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।

ये तस्वीर उन तोहफों की हैं जिन्हें इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए बेच दिया था।
ये तस्वीर उन तोहफों की हैं जिन्हें इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए बेच दिया था।

तोशाखाना मामले में ऐसे पकड़ी थी इमरान की चोरी

  • पाकिस्तानी पत्रकार आरिफ अजाकिया और इमदाद अली शूमरो के मुताबिक- इमरान को सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने गोल्ड से बनी और हीरों से जड़ी बेशकीमती रिस्ट वॉच गिफ्ट की थी। उन्होंने दो लिमिटेड एडिशन घड़ियां बनवाईं थीं। एक खुद के पास रखी थी। दूसरी इमरान को गिफ्ट की थी। इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए थी।
  • इमरान ने घर आकर यह रिस्ट वॉच पिंकी पीरनी (तीसरी पत्नी बुशरा बीबी) को रखने के लिए दे दी। बुशरा ने यह घड़ी उस वक्त के एक मंत्री जुल्फी बुखारी को देकर कीमत पता करने को कहा। मंत्री ने बताया कि यह तो बेहद महंगी है।
  • बुशरा ने उसे बेचने को कहा। ब्रांडेड घड़ी देखकर शोरूम के मालिक ने इसकी मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी को फोन कर दिया और यहीं से इमरान की कलई खुल गई। मेकर्स ने सीधे MBS के ऑफिस से संपर्क किया और बता दिया कि आपने जो 2 घड़ियां बनवाईं थीं, उनमें से एक बिकने के लिए आई है। ये आपने भेजी है या चोरी हुई है?
  • कुछ महीने पहले इमरान की पत्नी बुशरा और दोस्त जुल्फी बुखारी का ऑडियो लीक हुआ। इसमें साफ हो गया कि इमरान के कहने पर ही बुशरा ने जुल्फी बुखारी से संपर्क किया था और उन्हें घड़ियां बिकवाने को कहा था। जुल्फी इमरान सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनके बड़े राजदार माने जाते हैं।
  • पाक के पूर्व PM इमरान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त:वॉरंट लेकर पुलिस घर पहुंची, पार्टी ने कहा- अरेस्ट किया तो हालात बिगड़ जाएंगे
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -