spot_img

पाक के पूर्व PM इमरान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त:वॉरंट लेकर पुलिस घर पहुंची, पार्टी ने कहा- अरेस्ट किया तो हालात बिगड़ जाएंगे

Must Read

acn18.com लाहौर/ पाकिस्तान पुलिस रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंची। तोशाखाना मामले में किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पुलिस के अधिकारी इमरान के घर पर ही मौजूद हैं।

- Advertisement -

इस बीच पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और इमरान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो मुल्क में अराजकता फैल सकती है।

लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर जुटी पुलिस और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता
लाहौर में इमरान खान के घर के बाहर जुटी पुलिस और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता

फवाद ने सरकार को दी चेतावनी
फवाद ने अपने ट्वीट में कहा- इमरान को गिरफ्तार करने की किसी की कोशिश से हालात गंभीर रूप से बिगड़ सकते हैं। मैं इस नाकारा और देश विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि वो गंभीरता से काम करे और पाकिस्तान को किसी और संकट में न धकेले। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जुमान पार्क पहुंचने की अपील करता हूं।

28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी मान था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए गए थे।

क्या है तोशाखाना केस
चुनाव आयोग के सामने सत्ताधारी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। कहा था कि इमरान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।

फाल्गुन पूर्णिमा 6 और 7 मार्च को:होली के बाद बदलने लगता है मौसम इसलिए आयुर्वेद में दी गई खान-पान में बदलाव करने की सलाह

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

डॉ. मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के भाग के रूप में पदयात्रा करेंगे

Acn18. Com.भगवान बिरसा मुंडा की विरासत और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों के योगदान का उत्सव मनाने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -