acn18.com कोरबा /कोरबा में एक बार फिर ग्रेंड एसीएन न्यूज की खबर का असर देखने को मिला है। पसान क्षेत्र में साल सागौन के वृक्ष की अवैध कटाई की खबर को एसीएन न्यूज ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद वन अमला हरकत में आया और साल और सागौन के लकड़ी की जप्ती बनाईगईं.वहीं कटे हुए वृक्ष के ठूंठ की गिनती कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में साल और सागौन वृक्ष की हो रही अवैध कटाई के मामले में अब जाकर वन अमले की नींद टूटी है। मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने लकड़ियों की जप्ती बनाई है। कीमती लकड़ियों की अवैध कटाई में कौन-कौन शामिल है इस बात का पता नहीं चल सका है। वन विभाग कटे हुई पेड़ों के ठूंठ की गिनती कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय राजवंश पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारंभ