acn18.com दीपका/ देश में तेजी से बढ़ रहे महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु हो गए है। रसोई गैस के दामों में एक बार फिर से जिस तरह से वृद्धी की गई है उसे लेकर कटघोरा विधासभा के दीपका में युवा कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। सायकल पर सिलेंडर रखकर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
होली से पहले केंद्र सरकार ने जिस तरह एक बार फिर से महंगाई बम फोड़ते हुए रसोई गैस के दामों में ईजाफा कर दिया है उसे लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष के खिलाफ आक्रामक हो गई है। धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। घरेलु और कमर्शियल दोनों ही सिलेंडरों की कीमतों में बढोत्तरी हुई है जिससे आम जनता की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। कटघोरा विधानसभा के दीपका में युवक कांग्रेसियों ने रैली निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सायकल पर सिलेंडर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और महंगाई से आम जनता को राहत देने जरुरी कदम उठाने की मांग की।