spot_img

बेरोजगारों के लिए प्रेरणा बनी दो सहेलियां:कॉलेज में स्टडी, फिर खाली समय में फुटपाथ पर लगाती हैं भेल की दुकान

Must Read

acn18.com जशपुर/ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की दो छात्राएं फुटपाथ किनारे भेल की दुकान लगाकर बेरोजगारों के लिए मिसाल बन गई हैं। दोनों स्टूडेंट सहेलियां हैं और कॉलेज से समय निकालकर अपना स्टार्टअप शुरू किया है। इससे वो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रूम का किराया और छोटी जरूरतों को पूरा कर रही हैं।

- Advertisement -

बिलासपुर के राजेंद्र नगर चौक स्थित बाल उद्यान में फुटपाथ पर छोटे से टेबल में भेल बनाने वाली दीपा पैकरा और कल्पना लकड़ा जशपुर जिले के फरसाबहार और कांसाबेल की रहने वाली हैं। दोनों यहां रोजगार करने के लिए नहीं। बल्कि, अपना भविष्य संवारने के लिए शहर आईं हैं।

दीपा गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीकॉम एलएलबी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और उसकी सहेली कल्पना 12वीं कक्षा के बाद जेई मेंस की तैयारी कर रही हैं। दोनों यहां कुदुदंड में किराये पर रूम लेकर रहती हैं। पढ़ाई के बाद जो खाली समय मिलता है उसका यूटिलाइज करते हुए इन्होंने अपनी आय का तरीका खोज निकाला है।

10 से 15 हजार रुपए हर महीने होती है कमाई
दीपा और कल्पना बताती हैं कि उनके मन में शुरू से यह था कि अच्छे से पढ़ाई करना है। लेकिन, जशपुर में पढ़ाई का बेहतर माहौल नहीं है। इसलिए उन्होंने बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करने का मन बनाया। शुरू से ही दोनों अपने पैरों पर खुद खड़ा होना चाहती थी। सहेलियों का कहना है कि उनके पैरेंट्स किसान हैं। लेकिन, इतनी भी आर्थिक तंगी नहीं है कि वो हमारे पढ़ाई का खर्च वहन न कर सके। बल्कि, उनके कहने पर ही दोनों पढ़ने के लिए यहां आई हैं। उनका मानना है कि बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी ही जरूरी नहीं है। पढ़ाई के समय उनके लिए कुछ घंटों की नौकरी भी संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने जशपुरिहा भेल की दुकान लगाने की योजना बनाई। इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है और उनकी अच्छी कमाई भी होने लगी है।

एमबीए चायवाला प्रफुल्ल से मिली प्रेरणा
दीपा और कल्पना ने बताया कि पढ़ाई के साथ स्टार्टअप शुरू करने के लिए उन्हें एमबीए प्रफुल्ल बिल्लौरे चायवाला से मिली। उन्होंने सोशल मीडिया में देखा था कि एमबीए की पढ़ाई करने निकले 20 साल के प्रफुल्ल ने किस तरह से छोटी सी चाय की दुकान खोलकर आज पूरे देश में नाम कमाया और मशहूर हुआ है। उन्हें देखकर दोनों ने अपनी छोटी सी जशपुरिहा भेल की दुकान शुरू करने की योजना बनाई। उनका मानना है कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को खुद अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहिए। तभी बेरोजगारी से निजात मिल सकता है।

जशपुरिहा भेल में है ये वैरायटी
टेबल में लगे इस छोटी सी दुकान में खाने पीने की कई वैरायटी है, जिसे इन स्टूडेंट ने जशपुरिहा भेल का नाम दिया है। यहां मुर्रे के साथ तीन प्रकार के स्प्राउट और चाय की अलग-अलग वैरायटी है, जिसे बेचकर दोनों लड़कियां अपनी पढ़ाई के साथ रूम किराया और छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करती हैं।

शाम होते ही उनकी दुकान में होने लगती है भीड़। दुकान में दोनों सहेलियां काम करती हुईं।
शाम होते ही उनकी दुकान में होने लगती है भीड़। दुकान में दोनों सहेलियां काम करती हुईं।

बेरोजगारों के लिए है नई सीख
आदिवासी बाहुल्य जिले से अपना करियर बनाने के लिए आईं ये दोनों छात्राएं शहर के शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। इनके काम का जज्बा लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सीख दे रही हैं। खासकर ऐसे लोगों के लिए जो नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं और बेरोजगारी का रोना रोते हैं।

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं
दीपा पैकरा बताती हैं कि कुछ दिन पहले बिलासा कॉलेज की एक दीदी आई थी, जो उन्हें देखकर कहने लगीं कि इस तरह से सड़क में दुकान लगाती हो तो गिल्ट फील नहीं होती। हमने उन्हें बताया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस सोच अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब वो अपनी इस दुकान को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में भी वायरल करती हैं, ताकि उनके इस काम से दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सके।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक घुसा घर में,नहीं हुई जनहानी,मकान को हुआ भारी नुकसान

Acn18.com/हरदीबजार से सरईश्रृंगार के रास्ते बलौदा जाने वाले मार्ग पर बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। कोयला लोड ट्रक...

More Articles Like This

- Advertisement -