acn18.com कोरबा/ कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों में जानलेवा वायरस फैल रहा है जिसकी चपेट में आने से उनकी कुछ ही समय में मौत हो जा रही है। पारगो नामक वायरस कुत्तों के लिए काल साबित हो रहा है। पशु चिकित्सकों की माने तो समय पर टीका नहीं लगने से इस तरह की स्थिती निर्मित हो रही है।
कोरबा के बांकीमोंगरा ईलाके में कुत्तों की मौत होने का शुरु हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना यहां कुत्तों को रहस्यमयी ढंग से मौत हो रही है। क्षेत्र के कुत्तों को जानलेवा वायरस अपनी चपेट में ले रहा है जिससे कुछ ही दिनों में दर्जनों कुत्ते मौत के आगोश में समा गए है। वायरस के चपेट में आने के साथ ही कुछ ही समय में इनकी मौत हो जाती है जिससे लोग भी काफी भयभीत है। इस संबंध में पशु चिकित्सकों ने बताया,कि पारगो नामक वायरस का संक्रमण यहां फैला हुआ है जिसके कारण कुत्तों की असमय मौत हो रही है। इस वायरस के रोकथाम के लिए चिकित्सकों ने टीकाकरण को काफी महत्वपूर्ण बताया है। उनका कहना है,कि समय समय पर कुत्तों के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है।
बांकीमोंगरा क्षेत्र में कुत्तों की लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत साफ तौर पर देखी जा सकती है यही वजह है,कि सरकारी पशु चिकित्सालय में लोग अपने पालतु कुत्तों को टीका लगवाने पहुंच रहे है। पशु चिकित्सकों ने बताया,कि स्थिती अगर जल्द नहीं संभली तो बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।