acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले के अकलतरा में मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन मिनीमाता चैक के पास अनियंत्रिक होकर पलट गई। दुर्घटना में 9 मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से चार को बिलासपुर रिफर किया गया है जबकि पांच का उपचार अकलतरा के अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की विवेचना कर रही है।
जांजगीर चांपा जिले में अकलतरा के मिनी माता चैक के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलट गयी. हादसे में 09 मजदूरों को चोट आई है।गम्भीर रूप से घायल 4 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 5 घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है.दरअसल, अमरताल गांव से अकलतरा की राइस मिल में काम करने पिकअप में सवार होकर 09मजदूर जा रहे थे. वे अकलतरा के मिनी माता चैक के पास पहुंचे थे कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में 09 मजदूरों को चोट आई है, जिन्हें 108 एम्बुलेंश और डायल 112 की मदद से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया।
मालवाहक वाहनों में लोगों के परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है बावजूद इसके इस तरह के कार्य जारी है। बलौदाबाजार जिले में पिछले इसी तरह के हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी बावजूद इसके इस घटना से सबक नहीं लिया गया। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।