acn18.com जांजगीर / जांजगीर चांपा जिले के 1300 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लग गया है 16 दिनों से हजारों बच्चों को पोषण आहार नहीं बंट पाया है। बड़ी समस्या यह है कि जिले में 2700 बच्चे गंभीर रुप से कुपोषित है जिनका नियमित रुप से ध्यान रखना और विशेष आहार देना जरुरी है लेकिन हड़ताल के चलते यह कार्य प्रभावित हो रहा है। इधर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के 16 वे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कचहरी चैक में इकट्ठा होकर आवाज बुलंद की और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कुत्तों ने 4 साल के बच्चे को नोचा, मौत:हैदराबाद में गर्दन पकड़कर घसीटते हुए कार के नीचे ले गए…