acn18.com नई दिल्ली,। भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के सेमीकंडक्टर और डिसप्ले बनाने के लिए किए गए ज्वाइंट वेंचर ने गुजरात के अहमदाबाद शहर के पास स्थित धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है। ये जानकारी से वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की ओर से दी गई।
बता दें, वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच किया गया ज्वाइंट वेंचर देश की आजादी के बाद कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा निवेश है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिसप्ले मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेंगी। यह देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट होगा। दोनों कंपनियों के बीच निवेश का ये करार पिछले साल हुआ था।
सरकारी अधिकारी ने आगे कहा कि गुजरात सरकार से विस्तार से जानकारी लेने और फिर विश्लेषण करने के बाद वेदांता और फॉक्सकॉन के ज्वाइंट वेंचर ने धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने निर्णय लिया है। भारत सरकार की ओर से भी इस प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है।
एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
1.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश से लगाए जा रहे इस सेमीकंडक्टर और डिसप्ले बनाने के प्लांट से एक लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कहा था कि गुजरात सरकार इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देगी।
गुजरात सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए सब्सिडी और इंसेंटिव ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें जमीन की खरीद पर जीरो स्टांप ड्यूटी, पानी और बिजली पर सब्सिडी आदि शामिल हैं।
इंडियन आइडल के मंच पर बतौर जज फिर होगी नेहा कक्कड़ की वापसी, इस वजह से बीच में छोड़ा था शो