ACN18.COM जनकपुर /जनकपुर से मनेंद्रगढ़ को जाने वाले मुख्य मार्ग को बेहतर करने की कोशिश अभी भी अधूरी लग रही है। सड़क के दोनों तरफ लोगों को जोखिम से बचाने के लिए इसका भराव किया जाना है। कहां जा रहा है कि यहां पर मुरूम उसके बदले मिट्टी की फीलिंग करने से दिक्कत हो रही है। जबकि लोक निर्माण विभाग का दावा है कि काम अनुबंध शर्तों के अंतर्गत ही किया जा रहा है।
एमसीबी जिले बे सड़कों किस तिथि को ठीक करने के लिए काफी समय से प्रयास हो रहे हैं। अब जाकर इस दिशा में कुछ प्रगति नजर आ रही है लेकिन फिर भी शिकायतों का दौर बना हुआ है। लोग बताते हैं कि सड़क का निर्माण करने के बाद दोनों तरफ गड्ढे ऐसी स्थिति हो गई है। इन्हें भरने के लिए मुरुम के बजाय मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इससे आवाजाही के दौरान कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क निर्माण और अन्य संबंधित कामकाज के बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से हमने बातचीत की और इसके विभिन्न पहलुओं को जानना चाहा। अधिकारी ने बताया की उपलब्धता के आधार पर संबंधित काम को कराया जा रहा है। अनुबंध के तहत काम हो रहा है और इस पर लगभग ₹ 35 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकृति के कार्यों का संपादन कराने के दौरान आरोप-प्रत्यारोप होना स्वाभाविक है। लेकिन सवाल इस बात का है कि जिन कारणों से सड़कों के आसपास लोगों को समस्याएं हो रही है उनका निराकरण होना चाहिए।
पिंक सिटी से प्रशिक्षण के बाद मजबूत हुई महिलाएं,अब तक बनाया 700 लीटर गोबर से पेंट, बिक्री भी हुई