acn18.com मनेंद्रगढ़/ प्रदेश के मनेंद्रगढ़ जिले में आयोजित दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत रहे। समापन समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथी ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंशा की।
नए जिले के रुप में अस्तीत्व में आने के बाद पहली बार मनेंद्रगढ़ जिले में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। महाशिवरात्री के मौके पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का समापन बीती रात हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ती व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत रहे। समापन समारोह के दौरान लेजर लाईट शो का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दिलीप षडंगी के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसे देखकर विधायक गुलाब कमरों और प्रशासनिक अधिकारी खुद को रोक नहीं पाए और उनके गानों पर जमकर थिरके
अमृतधारा महोत्सव का हुआ समापन,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत रहे मुख्य अतिथि,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुती pic.twitter.com/7AUxpnD9Ja
— acn18.com (@acn18news) February 20, 2023
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,कि सीएम के नेतृत्च में सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है जिससे आम जनता को लाभ भी पहुंच रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यटकों की रुचि और आकर्षण के मद्देनजर जल्द ही अमृतधारा में रिसॉर्ट बनाया जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा। साथ ही रामदहा जलप्रपात और सिद्ध बाबा स्थल पर भी सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की जाएगी।
अमृतधारा महोत्सव का समापन कार्यक्रम देर रात तक चला जिसका क्षेत्र के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।