spot_img

हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर सपरिवार पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ,पूजा पाठ कर नदी का ऋण चुकाने का प्रयास…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरिया/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत परिवार कोरिया जिले के ग्राम मेंड्रा पहुंचे। यहां उन्होंने हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर पहुंचकर पूजा पाठ की और प्रदेश के उन्नती में नदी द्वारा दिए गए योगदान का ऋण चुकाने की कोशिश की। इसके बाद वे गांव में आयोजित कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल हुए।

- Advertisement -

हसदेव नदी को छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा माना जाता है। कोरिया से निकलकर यह नदी कोरबा,जांजगीर,सक्ती,रायगढ़ सहित और कई क्षेत्रों समृद्ध करती है। इसके पानी से न केवल खेतों की प्यास बुझाई जाती है बल्की उद्योगों को भी जीवंत रखने में इसका विशेष योगदान है। यही वजह है,कि नदी का ऋण चुकाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत सपरिवार नदी के उद्गम स्थल कोरिया जिले के ग्राम मेंड्रा में पहुंचे। यहां गांव की पहाड़ियों की तराई में मौजूद साल के एक पेड़ से नदी की जलधारा निकली है उसे ही हसदेव नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। यहां पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष पूजा पाठ की साथ ही श्रीफल व अन्य सामान नदी को भेंट किए।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा,कि उदगम स्थल से छोटे रूप से निकलकर हसदेव आगे चलकर विराट स्वरूप में छत्तीसगढ़ को आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक रूप से मजबूती प्रदान करती है जिसका कर्ज तो नहीं चुकाया जा सकता लेकिन मैं आकर यहां उनका ऋण चुकाने की कोशिश जरूर करता हूं व खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाये रखने की कामना करता हूँ।

डॉक्टर महंत का यह भी मानना है कि छत्तीसगढ़ में नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना की शुरुआत भले ही छोटे रूप में की गई हो लेकिन इसका विस्तार अब छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में हो रहा है और इसे विशेष पहचान भी मिल रही है।

 

कूनो नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने चीतों को बाड़े में किया रिलीज, देखें वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की गौ वंश की पूजा-अर्चना गौवंश को गुड़ और खिचड़ी खिलाकर व्यक्त...

रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने निवास की गौशाला में गौवंश...

More Articles Like This

- Advertisement -