spot_img

निक्की की लाश लेकर 35 किमी घूमता रहा साहिल:कार में शादी को लेकर झगड़ा हुआ तो मोबाइल केबल से गला घोंटा, बॉडी फ्रिज में रखी

Must Read

acn18.com दिल्ली/ दिल्ली में निक्की यादव मर्डर केस में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 9 फरवरी की शाम को शादी को लेकर निक्की और साहिल गहलोत का कार में झगड़ा हुआ था। बात इतनी बिगड़ गई की गुस्साए साहिल ने कश्मीरी गेट स्थित ISBT पर मोबाइल की केबल (तार) से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद 35 किमी दूर मित्रांव गांव पहुंचा।

- Advertisement -

साहिल ने यहां अपने ढाबे के फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया। साहिल निक्की की लाश को ठिकाने लगा पाता इससे पहले ही किसी ने पुलिस को खबर कर दी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी साहिल को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट ने मंगलवार को ही उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

वहीं, आज दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में निक्की का पोस्टमॉर्टम होगा।

शादी की बात पर हुआ झगड़ा… फिर साहिल ने फोन कर निक्की को बुलाया

साहिल और निक्की की मुलाकात दिल्ली में कोचिंग आने-जाने के दौरान हुई थी। दोनों पहले भी मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जगहों पर साथ घूमने गए थे।
साहिल और निक्की की मुलाकात दिल्ली में कोचिंग आने-जाने के दौरान हुई थी। दोनों पहले भी मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जगहों पर साथ घूमने गए थे।

DCP क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने बताया कि साहिल की शादी परिवार ने कहीं और तय कर दी थी। 10 फरवरी को शादी थी। यह बात निक्की को 9 फरवरी को पता चली। इसी दिन दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था। लेकिन साहिल ने जाने से इनकार कर दिया। फिर दोनों को झगड़ा हुआ।

इसके बाद शाम को साहिल ने निक्की को बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों ISBT कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर से उनका झगड़ा हुआ और गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद लाश ढाबा ले गया, फ्रिज में लाश छुपा दी

साहिल का ढाबा और वहां रखा फ्रिज जिसमें निक्की की लाश रखी थी।
साहिल का ढाबा और वहां रखा फ्रिज जिसमें निक्की की लाश रखी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद साहिल निक्की की लाश को लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा है। फिर वह नजफगढ़ होते हुए अपने गांव मित्रांव गांव पहुंचा। ISBT से यहां की दूरी करीब 35 किमी है। साहिल ने लाश यहां अपने ढाबा के फ्रिज में छुपा दी और घर चला गया। इसके बाद घरवालों के कहने पर 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली।

… किसी ने फोन कर पुलिस को बताया तो पकड़ा गया

पुलिस की गिरफ्त में निक्की की हत्या का आरोपी साहिल गहलोत।
पुलिस की गिरफ्त में निक्की की हत्या का आरोपी साहिल गहलोत।

साहिल ने उस वक्त फंस गया, जब किसी ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने साहिल के ढाबे के फ्रिज से निक्की की लाश बरामद कर ली। साहिल का ढाबा गांव वाले घर से 700 मीटर की दूरी पर है। सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद वह लाश को ठिकाने लगाने वाला था, लेकिन पकड़ा गया।

निक्की के पिता को भी 3 दिन तक बहलाता रहा साहिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक निक्की के पिता सुनील की शनिवार से बेटी से बात नहीं हुई तो उन्होंने बेटी की दोस्त को फोन किया। उससे पता चला कि निक्की बिंदापुर वाले घर पर नहीं है। उसे आखिरी बार साहिल के साथ देखा गया था। सुनील ने एक दोस्त से साहिल का नंबर लिया।

निक्की के पिता साहिल को फोन करके 3 दिन तक बेटी के बारे में पूछते रहे। हर बार साहिल बहाने बनाता रहा। आखिर में उसने बताया कि वह छुट्‌टी मनाने देहरादून-मसूरी गई है। साहिल ने यह भी कहा कि वह अपनी शादी में बिजी है।

इसके बाद सुनील ने साहिल के पैरेंट्स से बात की। उन्होंने बताया साहिल बाहर गया है। बाद में उन्होंने कहा कि वे निक्की के बारे में नहीं जानते। सुनील ने ये सारी बातें फोन में रिकॉर्ड कर रखी हैं।

पुलिस ने शिनाख्त के लिए बुलाया तब पता चला बेटी की हत्या हुई
निक्की के पिता सुनील यादव ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही निक्की घर आई थी। वह 3-4 दिन रुकी थी, तब न तो वह किसी टेंशन में थी न ही उसने साहिल गहलोत या गोवा प्लान के बारे में किसी से कुछ बताया था। पिता को बेटी की मौत का पता तब चला जब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें फोन किया। सुनील यादव ने आरोपी साहिल को फांसी दिए जाने की मांग की है।

कौन हैं निक्की यादव और साहिल गहलोत
22 साल की निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। वहीं, 24 साल का साहिल नजफगढ़ के मित्रांव गांव से है। दोनों 2018 से साउथ दिल्ली के उत्तम नगर में लिव इन में रहते थे।

कोचिंग में हुई थी दोनों की मुलाकात
निक्की-साहिल की मुलाकात 2018 में कोचिंग में हुई थी। साहिल स्कूल के बाद जनवरी 2018 में उत्तम नगर की करियर पॉइंट कोचिंग में SSC एग्जाम की तैयारी करने लगा। इस दौरान निक्की ने उत्तम नगर के ही आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी शुरू की थी। दोनों एक ही बस में आते-जाते थे। दोनों में दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया।

साहिल ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में एडमिशन लिया और निक्की ने भी इसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) जॉइन किया। इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में साथ रहने लगे।

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुती

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -