spot_img

पेड़ पर चढ़ गए IG साहब :डांगी बोले-राजस्थानी सब्जी सांगरी तोड़ने ऐसे ही चढ़ जाता था,अरसे बाद देखा तो खुद को रोक नहीं पाया

Must Read

acn18.com रायपुर/ प्रदेश के वरिष्ठ IPS अफसर रतन लाल डांगी पेड़ पर चढ़ गए। नंगे पांव किसी एक्सपर्ट की तरह झट से IG साहब को पेड़ पर चढ़ता देखकर लोग भी हैरान रह गए। रतन लाल डांगी ने बताया कि पेड़ को देखने के बाद वो खुद को रोक न सके और एक दिलचस्प मोमेंट क्रिएट हो गया। अब सोशल मीडिया पर IG के अचानक पेड़ पर चढ़ जाने का वीडियो भी सामने आया है।

- Advertisement -
खेत और पेड़ के रतन लाल डांगी ।
खेत और पेड़ के रतन लाल डांगी ।

रतन लाल डांगी ने इसके पीछे की वजह दैनिक भास्कर को बताई। इन दिनों रतन लाल डांगी राजस्थान के नागौर जिले में अपने पुश्तैनी गांव में हैं। जब खेत में खेजड़ी का पेड़ देखा तो खुद को रोक नहीं पाए, झट से पेड़ के ऊपर पहुंच गए। डांगी ने बताया कि राजस्थानी सब्जी सांगरी तोड़ने के लिए ऐसे ही पेड़ पर चढ़ जाया करते थे। बचपन की यादें ताजा हो गईं पेड़ पर चढ़कर।

पुश्तैनी गांव पहुंचे, अपने स्कूल टीचर से भी मिले डांगी।
पुश्तैनी गांव पहुंचे, अपने स्कूल टीचर से भी मिले डांगी।

राजस्थान के नागौर जिले के चौसली गांव के आस-पास IG डांगी का बचपन बीता था। गांव के स्कूल से ही पढ़ाई की और आगे जाकर UPSC में कामयाबी हासिल करके IPS बने। गांव में डांगी ने अपने स्कूल टीचर्स से भी मुलाकात की। सालों बाद अपने स्टूडेंट को अपने बीच पाकर बुजुर्ग टीचर भी खुश हुए।

IPS अफसर रतन लाल डांगी।
IPS अफसर रतन लाल डांगी।

जब एक शख्स ने कह दिया था- तुम जैसे लोग…
एक व्यक्ति ने डांगी ने करियर के शुरुआती दिनों में पूछा था कि क्या स्टडी कर रहे हो ? डांगी ने कहा- सर मैं आरएएस/आईएएस की परीक्षा की तैयारी करता हूं। मेरा ऐसा बोलना हुआ की तुरंत अपनी भंगिमा बदल कर बोले। तुम जैसे लोग ऐसे एग्जाम पास नहीं कर सकते? क्यूं अपना समय बर्बाद कर रहे हो ? ऐसे ही शरीर को कष्ट दे रहे हो ? ऐसे परीक्षा पास करने वाले लोग दूसरे ही तरह के होते हैं ? आइने में शक्ल अच्छे से देखना ? मैं चुपचाप सुन रहा था। कुछ बोलते भी नहीं बन रहा था। मैंने इतना ही बोला जी सर मैं ध्यान रखूंगा। वो घटना मेरी काबिलियत पर सवाल था। मेरे भविष्य पर सवाल था। मेरे अहम पर चोट थी। जब तक मैंने अपने को साबित नहीं कर दिया उस समय तक ऐसा ही महसूस होता था। लेकिन यह सोचकर उनका धन्यवाद भी देता हूं की काश वो ऐसा नहीं बोलते तो मैं वहीं रुक जाता

अफसर को सम्मानित करते सीएम भूपेश।
अफसर को सम्मानित करते सीएम भूपेश।

राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित अफसर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रह चुके IG रतनलाल डांगी को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पिछले साल उनके अलावा प्रदेश के 10 पुलिस अफसरों को भी इस पदक से सम्मानित किया गया। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डांगी को चुना। इससे पहले भी IPS डांगी को बीजापुर में SP रहते हुए 2008-09 में राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है।

फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं डांगी।
फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं डांगी।

 

फिटनेस पर यूथ को करते हैं मोटिवेट
डांगी को वर्दी वाले योग गुरु कहा जाता है। 2003 बैच के IPS रतनलाल डांगी की एक पहचान यह भी है। वो मुश्किल से मुश्किल योग स्टेप करके चौंका देते हैं। वैसे तो लोग उन्हें तेज-तर्रार, नक्सलियों पर नकेल डालने वाले अफसर के रूप में भी जानते हैं, लेकिन इन दिनों वो सोशल मीडिया पर योग-व्यायाम को लेकर खासे मशहूर हो चुके हैं। इतने कि उनका एक वीडियो 60 लाख बार देखा गया है। डांगी, रोज सुबह 6 से 8 बजे एक्सरसाइज और योग करते हैं। इसके बारे में युवाओं को बताते हैं। इस दौरान वे युवाओं को करियर, सामाजिक दायित्व जैसे विषयों पर मोटिवेशनल स्पीच भी देते हैं। ये सब इतना प्रभावी हो गया है कि अब यूथ और बच्चे तक उनसे मिलने आने लगे हैं।

नायक फिल्म की तर्ज पर दुर्ग पुलिस कर रही काम:सभी थानों सहित मॉल, सरकारी कार्यालय और चौक चौराहों पर लगाई जाएंगी शिकायत पेटी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

उदयपुर के पूर्व राजघराने का हिंसक झगड़ा:एकलिंगजी में दर्शन के बाद बदला विश्वराज सिंह की पगड़ी का रंग, समर्थकों के साथ मंदिर से निकले

acn18.com/  उदयपुर के पूर्व राजपरिवार में छिड़ा विवाद अब भी जारी है। इस बीच आज पूर्व राजपरिवार के सदस्य...

More Articles Like This

- Advertisement -