acn18.com कोरबा / यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा यूनिट ने कुदुरमल के पास एक दिवसीय ट्रैकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। विभिन्न क्षेत्रों से एसोसिएशन के सदस्य से भागे हुए। ट्रैकिंग के दौरान सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
साहसिक और रोमांचक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ प्रकृति की चिंता करने के लिए यूथ होस्टसल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। एसोसिएशन की कोरबा इकाई पिछले कई दशक से काम कर रही है। इकाई की ओर से एक दिवसीय ट्रकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम कुदुरमल मे नदी के आसपास किया गया। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ संपन्न किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भागीदारी की।
यूथ हॉस्टल ने किया ट्रैकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम : मनोरंजक गतिविधियों के साथ प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र pic.twitter.com/vZpjQpusfD
— acn18.com (@acn18news) February 12, 2023
ट्रैकिंग के बाद मंचीय कार्यक्रम हुए।सदस्यों ने इस दौरान गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। यूथ हॉस्टल के प्रेसिडेंट संदीप सेठ ने संगठन के कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अतिथि डीएसपीएम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीडी बघेल और ग्रैंड एसीएन न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव ने इस अवसर पर अपनी बात रखी। उन्होंने आपसी मेलजोल को बेहतर करने और बाहरी दुनिया को समझने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता को स्पष्ट किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। अगली कड़ी में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। आयोजन में संदीप सेठ, सतिश शुक्ल, जीडी सुब्बा, शैलेंद्र नामदेव, मनोज मिश्रा, चंदन , जोशी, मालती, शारदा, रीना, सहित सदस्यों का योगदान रहा।
नहीं मिली एंबुलेंस, जान बचाने के लिए हाथ ठेले पर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा सात साल का बेटा