acn18.com एमसीबी/ एमसीबी जिले के भरतपुर में पंडो आदिवासी के मौत के मामले में गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पिछले कई दशकों से अपनी जमीन पर काबिज अदिवासी को नोटिस जारी कर राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रताड़ित करते हैं जिसके कारण उसे दिन का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
एमसीबी जिले के भरतपुर में राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहे जाने वाले एक पंडो आदिवासी के मौत के मामले में राजस्व विभाग को दोषी मानते हुए गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी जिस जमीन पर घर बनाकर पिछले कई दशकों से निवास कर रहा था उसे खाली करने का नोटिस विभाग के कर्मचारी बार बार दे रहे थे और एक दिन जेसीबी मशीन लेकर मकान खाली कराने पहुंच गए। अपनी आंखो के सामने आशियाना उजड़ने का सद्मा वह बर्दाश्त नहीं कर सका और दिल का दौड़ा पड़ने से अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
इस मामले में कहा गया है,कि मृतक के जमीन का मिसल रिकाॅर्ड 1935-36 में दर्ज है,जो मृतक के पिता के नाम पर है,लिहाजा परिजन जमीन रिकाॅर्ड को दुरुस्त करने की मांग करते हुए पट्टा पदाय कर प्रमाणित करने वाले संबंधित अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है ताकी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
रेल से जा रहे हैं करने सफर, तो पढ़ लें ये खबर, 11 फरवरी से इस तारीख तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें