acn18.com कोरबा /कोरबा के दीपका में चैक में उस वक्त विवाद की स्थिती निर्मित हो गई जब वन विभाग की टीम ने कोयले से लोड वाहनों को रुकवा दिया। गेवरा और दीपका खदान से निकलने वाले वाहनों को रुकवाए जाने इसे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतर लग गई। बताया जा रहा है,कि कोयले में एसईसीएल द्वारा वन विभाग को 57 रुपयों का टैक्स प्रदान किया जाता है। टैक्स में विसंगति होने के कारण ही वाहनों को रुकवाए जाने की बात कही जा रही है। जानकारी मिलने पर एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे विवाद को समापत करवाया।
टैक्स देने में विसंगति के कारण वन विभाग ने रुकवाया कोयला लोड वाहन ,एसईसीएल के अधिकारियों ने जैसे-तैसे समाप्त करवाया विवाद
More Articles Like This
- Advertisement -