acn18.com जगदलपुर/ पूरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जगदलपुर पहुंच गए है। सोमवार की देर रात तक उनका भव्य स्वागत किया गया। जिन-जिन जगहों से उनका काफिला गुजरा वहां उन पर फूल बरसाए गए। आज वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल धर्म सभा लेंगे। इस धर्मसभा में पूरे बस्तर संभाग से करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की जुटने की संभावना है।
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जगदलपुर पहुंचने के बाद देर रात तक लोग उनसे मिलने पहुंचते रहे। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी उनका स्वागत किया। साथ ही कवासी लखमा ने भी उनके साथ काफी समय बिताया। कवासी लखमा के साथ कई दिग्गज नेताओं ने उनसे मुलाकात की।