acn18.com कोरबा / आरएसएस नगर के चिल्ड्रन पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। वृंदावन के आचार्य ललित बल्लभ यहां पर आमंत्रित किए गए हैं। तिलक भवन प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भागवत कथा के माध्यम से कई विषयों को रेखांकित करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मीडिया से चर्चा करते हुए आचार्य ललित बल्लभ ने बताया कि भागवत कथा कई अच्छे विषयों को देश भर में फैलाने और लोगों को जोड़ने का माध्यम है। प्रकृति और राष्ट्र की सेवा करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा सकता है। छत्तीगढ़ और मध्यप्रदेश सहित कई स्थानों पर हमने लोगों को सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागवत कथा के आयोजनकर्ता भी उपस्थित थे।
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटाई