acn18.com रामपुर/ अपने पालतु डाॅगी की मौत का सदमा एक युवती को ऐसा लगा,कि उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी,मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र का है जहां सिंचाई काॅलोनी रामपुर में रहने वाली युवती ऋचा सोंधिया ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। ऋचा अपने पालतु डाॅगी को बड़े लाड़ प्यार रखती थी लेकिन सेहत खराब होने के करण पिछले कई दिन पहले उसकी मौत हो गई,जिसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया,बताया जा रहा है,कि एक युवक के सहयोग से उसने डाॅगी को खरीदा था जिसकी मौत से युवक भी ऋचा को काफी परेशान किया करता था।
कोरबा निवासी श्रुति के प्रयास को सराहा रामदेव ने , बाबा के उपचार से रोगमुक्त हुई श्रुति