acn18.com धमतरी/ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 16 साल की बबली ध्रुव की मौत हो गई है। हादसे में 30 लोग घायल हो गए जिनमें 6 को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा शहर से 10 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर हुआ है। रविवार रात करीब 9 बजे शकरपारा चावल गोदाम के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में ज्यादातर 12 से 18 साल तक के युवा शामिल हैं। रुद्री मेले में शामिल होने के लिए भोयना से 30 ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर गए थे। शाम को सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी शकरपारा के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार सभी ग्रामीण ट्रॉली के नीचे दब गए।
राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकाला गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद अर्जुनी पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस वैन, एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के जरिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
ये हुए हैं घायल
विक्की (18) पिता धासू राम ध्रुव
टेमिन (14) पिता धन्नुराज विश्वकर्मा
सविता नेताम (16)
भाविका (14) पिता उमेंद्र देवांगन
भानबाई (35) पति हरीश नेताम
योगेंद्र साहू(12)
अंजलि साहू( 16)