acn18.com बिलासपुर/ चक दे इंडिया की को-स्टार चित्राशी और एक्टर ध्रुवादित्य ने सात फेरे लेकर आखिरकार रियल लाइफ में पति-पत्नी बन गए हैं। इससे पहले रैंगलर जीप में सवार होकर ध्रुवादित्य की बारात निकाली, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाया और ढोल-तासों के साथ थिरकते भी नजर आए।
झारखंड की रहने वाली चित्राशी और रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य की शादी से पहले होटल ईस्ट पार्क से बारात निकली। बारात के लिए कांग्रेस नेता चीका वाजपेयी की रेड कॅलर के रेंगलर जीप को खास तौर पर सजाया गया था, जिसमें एक्टर ध्रुवादित्य दूल्हा बनकर सवार हुए। ढोल-तासों के साथ चक दे इंडिया के स्टार्स उनके आगे-आगे थिरकते और खबू मस्ती करते नजर आ रहे थे। पूरे हिंदू और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ उनकी शादी की सभी रस्में निभाई गई।
कॉकटेल पार्टी में मचाया धमाल
दोनों एक्टर की शादी की रस्मे शुक्रवार से चल रही है। दोपहर से लेकर शाम तक हल्दी, मेहंदी का दौर चला। इसके बाद रात में चित्रांशी और ध्रवादित्य की रिंग सिरेमनी हुआ। फिर देर रात तक कॉकटेल पार्टी का दौर चलता रहा। इसमें ध्रुवादित्य और चित्रांशी के साथ चक दे इंडिया के स्टार्स और मुंबई सहित दूसरे शहरों से आए फिल्म जगत के लोगों ने जमकर मस्ती की। अपनी शादी को लेकर बेहद खुश नजर आ रही चित्राशी पूरे समय डीजे की धुन पर धमाल मचाती रही। उनके साथ चक दे इंडिया स्टार्स भी जमकर थिरकते नजर आए। एक्टर की रिंग सिरेमनी में शामिल हुईं संसदीय सचिव डा. रश्मि सिंह भी खुद को रोक नहीं पाईं और चित्राशी के साथ डीजे की धुन पर थिरकती दिखीं।
बारातियों का हुआ जोरदार स्वागत
इस समारोह में वर और कन्या पक्ष के लोग एक साथ शामिल हुए। बावजूद इसके दोनों पक्षों ने शादी की सभी रस्मों का ख्याल रखा। उत्तराखंड के देहरादुन से आए चित्राशी के मायकेवालों ने अपनी परंपरा के अनुसार सभी वैवाहिक आयोजन पूरा किया। इस दौरान बारातियों के मंडप पर पहुंचने पर फूलों के साथ स्वागत किया और उन्हें श्री फल भी भेंट किए।
वरमाला के बाद लिए सात फेरे
शादी के मंडप में ही चित्राशी और ध्रुवादित्य का वरमाला हुआ, जिसमें पुरोहित ने वैदिक मंत्रोचार किया और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाए। धार्मिक परंपरा और रिवाज के अनुसार पुरोहित ने विवाह का मंत्रोचार कर पूजा पाठ भी कराया। फिर चित्राशी और ध्रुवादित्य ने सात फेरे लिए। इस दौरान ध्रवादित्य ने चित्राशी के मांग में सिंदुर लगाकर सिंदुर रस्म को भी पूरा किया।
ध्रुवादित्य बोले- हम हमेशा एक-दूसरे के मानते थे, शादी औपचारिकता थी
शादी समारोह के बाद ध्रुवादित्य ने कहा कि मैं और चित्राशी हमेशा एक-दूसरे के मानते थे। घरवालों और दोस्त हमेशा शादी के लिए दबाव बनाते थे। हमारी शादी तो महज एक औपचारिकता थी। मजाकिया लहजे में ध्रवादित्य ने कहा कि मेरे दोस्तों की शादी हो चुकी है, इसलिए वे मुझे अकेले देखना नहीं चाहते थे और उन्होंने मेरी शादी करा दी।
चित्राशी ने कहा-छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया
चित्राशी ने कहा कि जिस तरीके से जी रहे थे, हमारी आगे की लाइफ भी वैसी ही रहेगी। प्यार से हंसी मजाक से जी रहे थे और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। अब हम यहां के हो गए और छत्तीसगढ़ और बिलासपुर की बहू बन गई हूं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया और हम भी बढ़िया से रहेंगे और मजे करेंगे।
फिल्मी दुनिया में 10 से 12 साल तक साथ बिताने और एक-दूसरे से बेहद प्यार करने वाली जोड़ी चित्राशी और ध्रवादित्य एक-दूजे के हो गए। रायपुर के रहने वाले ध्रुवादित्य कहते हैं कि मैं मूल रूप से छत्तीसगढ़िया हूं और अपने आपको छत्तीसगढ़िया कहता हूं। मुंबई भले ही मेरी कर्म भूमि है। लेकिन, मैं पला-बढ़ा रायपुर में हूं, मेरी स्कूलिंग भी रायपुर में हुई है। इसीलिए शादी करने के लिए बिलासपुर आया हूं।
चित्राशी बोलीं- 12 साल तक संभाल कर रखा रिश्ता
चक दे इंडिया में कोमल चौटाला की भूमिका अदा करने वाली चित्राशी रावत ने कहा कि उन्होंने 12 साल तक ध्रुवादित्य के साथ समय बिताए हैं। तब हमारा रिलेशनशिप प्राइवेट था। हमारा मानना था कि जब हम शादी करेंगे तो सबको पता चला जाएगा। हमने अपने रिश्ते को काफी संभाल के प्यार से रखा था और आज फाइनली हम शादी करने जा रहे हैं।
मायानगरी के हीं ध्रुवादित्य
छत्तीसगढ़ के युवा को अपना जीवन साथी बनाने के सवाल पर चित्राशी ने कहा कि ध्रुवादित्य भले ही छत्तीसगढ़ से हैं। लेकिन, माया नगरी के ही हो गए हैं। कलाकार हैं, लिखते भी हैं और एक्टर हैं। इसलिए उनके साथ आ गई।