acn18.com कोरबा/ विश्व कैंसर दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के मुड़ापार ईलाके में स्वास्थ्य कर्मियों ने स्कूली छात्रों के साथ एक रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को बताने का प्रयास किया गय,कि तंबाकु,गुटका सहित नशे के अन्य सामानों का उपयोग करने से शरीर को क्या नुकसान होते है।
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर निकाली गई जागरुकता रैली ,लोगों को नशे से दूर रहने के लिए किया गया प्रेरित ,तंबाकुयुक्त पदार्थों से दूर रहने की हुई अपील pic.twitter.com/y6K8CQdkel
— acn18.com (@acn18news) February 4, 2023
चार फरवरी का दिन पूरे विश्व में विश्व कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी जाती है। इसी कड़ी में शहर के मुड़ापार ईलाके में स्वाथ्यकर्मियों के साथ स्कूली बच्चों ने एक जागरुकता रैली निकाली और लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया। इस आयोजन के माध्यम से बताया गया,कि तंबाकु,गुटका,बीड़ी,सिगरेट और शराब के सेवन से कैंसर के साथ ही और भी कई खतरनाक बीमारियों होती है जिससे समय से पहले ही लोगों की मौत हो जाती है लिहाजा इसके सेवन से लोगों को बचना चाहिए।
इस जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रा शामिल हुए। बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। रैली मुड़ापार से निकली और रामनगर होते हुए वापस क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में समाप्त हुई। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सभी को नशे का त्याग करने की शपथ लेनी चाहिए ताकी इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
नदी में मछली मारने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल