acn18.com कोरबा – मनुष्य की भूख किस हद तक असंवेदनशील हो सकती है इसका ताजा उदाहरण यह खबर है, जिले के कुसमुंडा थाना में कुत्तों को बचाने की गुहार लगा रहे ये सभी युवा कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी के हैं, इनके साथ क्षेत्र के पार्षद शाहिद कुजूर भी हैं, सभी का आरोप है की कुसमुंडा खदान की सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा स्टेट रायफल के कुछ जवानों ने मुहल्ले के एक कुत्ते के बच्चे को पकड़ कर उसे मारने की कोशिश की, जिसे अन्य कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बचा लिया गया। पेट लवर रौनक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की त्रिपुरा स्टेट रायफल के 3 जवानों के द्वारा मुहल्लो के कुत्तों को मारकर खाने की शिकायत मिल रही थी लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से उन पर आरोप अथवा शिकायत नहीं किया जा सका था इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवाओं देखा कि सामुदायिक भवन में रहने वाले त्रिपुरा के जवान एक कुत्ते के बच्चे को पकड़ कर बोर से निकलने वाले पानी के पाइप को उसके मुंह में डाल रहे हैं और उसके पेट को मार रहे हैं, युवक ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. कई लोग मौके पर पहुंचे और त्रिपुरा के जवानों से कुत्ते के बच्चे को मारने की वजह पूछा.त्रिपुरा के जवान बदसलूकी करने पर उतर आए। क्षेत्र के पार्षद शाहिद कूजूर ने भी त्रिपुरा के जवानों पर आरोप लगाते हुए बताया कि त्रिपुरा के जवानों की लगातार शिकायत मिल रही थी इनके द्वारा मुहल्लों में गंदगी फैलाई जा रही है, साथ ही इनके आने के बाद से क्षेत्र में कुत्तों की संख्या में लगातार कमी की बात सामने आ रही थी, इसके अलावा पशुवों के मांस के छिलके इत्यादि को भी इधर-उधर फेंकने की वजह से उनकी बदबू से मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो गया है, कॉलोनी के बीच बने विभिन्न आयोजनों के लिए एकमात्र सामुदायिक भवन को एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा त्रिपुरा के जवानों को रहने के लिए सौंप दिया गया है जिस वजह से सभी आयोजन रुक गए हैं, दूसरी ओर त्रिपुरा जवानों की मनमानी की वजह से लोग भी बेहद नाराज हैं। पशुओं के साथ क्रूरता की यह शिकायत पुलिस को दे दी गई है और कहा गया है कि अगर जवानों पर कार्यवाही नहीं की जाती तो लोग सामुदायिक भवन में तालाबंदी करेंगे।
अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर तीन रुपये महंगा मिलेगा; नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू