spot_img

भारत के लिए T20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन, हिटमैन रोहित से भी जुड़ा अजब संयोग

Must Read

acn18.com अहमदाबाद/ भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णयक टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। यह टीम इंडिया की टी20 में न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान शुभमन का स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

- Advertisement -
शुभमन ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में टी20 शतक जड़ा था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 साल 131 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज

इसी के साथ शुभमन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ऐसा कर चुके हैं। वहीं, वह भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रैना, रोहित, राहुल और कोहली ऐसा कर चुके हैं। ओवरऑल यह शुभमन का पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा।

भारत के लिए टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिग स्कोर
खिलाड़ी हाईएस्ट
स्कोर
शुभमन गिल 126*
विराट कोहली 122*
रोहित शर्मा 118
सूर्यकुमार यादव 117
केएल राहुल 110*
दीपक हुड्डा 104
सुरेश रैना 101

वनडे में दोहरा शतक और टी20 शतक वाले चौथे बल्लेबाज

हालांकि, वनडे में दोहरा शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले वह सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। रोहित के साथ शुभमन का एक संयोग भी सामने आया है। दरअसल, शुभमन ने न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर ही एक टूर में ही वनडे में दोहरा शतक और टी20 शतक जड़ा। यानी शुभमन ने 18 जनवरी को वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था और अब टी20 शतक लगाया है।

रोहित के साथ जुड़ा अजब संयोग

इसी तरह रोहित ने भी एक ही साल, एक ही टूर और एक ही विपक्षी के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक और टी20 शतक जड़ा था। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के भारत दौरे पर यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ पहले उन्होंने वनडे में नाबाद 208 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इसी दौरे पर टी20 मैच में 118 रन बनाए थे। छह साल बाद 2023 में शुभमन ने भी ऐसा ही किया है।
पिछले 17 दिन के अंदर शुभमन का चौथा शतक
यह पिछले 17 दिन के अंदर शुभमन का चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक है। इससे पहले तीन शतक शुभमन ने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं। उनमें एक दोहरा शतक भी है। इसी साल 15 जनवरी को शुभमन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 116 रन की पारी खेली थी, इसके बाद 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 रन बनाए थे। 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शुभमन ने 112 रन बनाए थे। अब उन्होंने टी20 में शतक जड़ दिया है।

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शुभमन के नाम

शुभमन के 126* रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने पिछले साल दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे। वहीं, 118 रन के साथ रोहित इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर शुभमन का टी20 फॉर्मेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 2022 में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब से खेलते हुए टी20 में 126 रन ही बनाए थे।
तीसरे टी20 की बात करें तो भारत ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 234 रन का स्कोर बनाया। शुभमन के अलावा ईशान किशन (1) कुछ खास नहीं कर सके। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा दो रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक ने चार विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -