acn18.com गेवरा दीपका / दीपका खदान से कोयला चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है लगातार कोयला चोरी होने की जानकारी मिल रही है.प्रतिदिन गाड़ियों से मात्रा से अधिक कोयला लोड कर चोरीकिया जा रहा है. इससे एसईसीएल को भारी भरकम नुकसान पहुंचाया हो रहा है.इस तरह के एक मामले में दीपका खदान से कोयला ट्रांसपोर्ट में लगे बड़ी कंपनी में अटैच एक टेलर को सी आई एस एफ ने पकड़ा. जवानों के पूछताछ करने पर कोयला चोरी होने का खुलासा हुआ.
बीती रात 1:00 बजे दीपका खदान से कोयला लोड कर टेलर कमांक CG10 BH 7033 श्रमिक चौक बेरियर नंबर 9 से बाहर जा ही रहा था तभी जवानों को शक हुआ जिसे रिबेट करने पर लगभग 4 टन कोयला अधिक पाया गया ।
इस मामले में CISF ने टेलर चालक को पकड़कर पूछताछ की और लोड कोयला के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा मौका पा कर ट्रेलर ड्राइवर वहां से फरार हो गया . वाहन दीपका पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि इस तरह का खेल दीपका खदान में अटैच वाहनों के द्वारा लगातार किया जा रहा है जिस पर रोक लगाने में एसईसीएल का रोड सेल विभाग नाकाम साबित हो रहा हैं या यूं कहें कि जानकारी के बावजूद भी इस तरह के हरकतों को नजरअंदाज किया जा रहा है.बाहर हाल सीएसएफ द्वारा लगातार इस तरह के वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।