acn18.com कोरबा /आयल कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले 23 वर्ष के युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। रुपयों की व्यवस्था ना होने की बात सुसाइड नोट में लिखने के साथ उसने यह कदम उठाया। शासकीय रेलवे पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।
पिछले मध्य रात्रि को रेलवे स्टेशन कोरबा के एक ट्रैक पर युवक के ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी करने की खबर लोको पायलट को लगी जिस पर उसने आरपीएफ और अन्य अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। यहां से दी गई सूचना के बाद चांपा से जीआरपी का अमला कोरबा पहुंचा और आगे की कार्रवाई की। इस दौरान मालूम चला कि खुदकुशी करने वाला बिलासपुर का मोहम्मद साहिल है जो कोरबा में आयल कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। मृतक के ससुर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हाल में ही उसने रुपयों के इंतजाम को लेकर परेशानी बताई थी। हमारे द्वारा इसकी व्यवस्था भी कर ली गई थी और इस बीच उसने खुदकुशी कर ली।1 सप्ताह पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और वह फिलहाल अस्पताल में है। घटना की जानकारी उसे नहीं दी गई है।
कोरबा से मिली सूचना पर कहां पहुंचे जीआरपी के इंस्पेक्टर भास्कर पानीग्रही ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है इसमें आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए खुदकुशी करने की बात लिखी है। मर्ग कायम करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर हुई घटना में मृतक का सिर एक तरफ और बाकी हिस्सा दूसरी तरफ मिला। सफाई कर्मियों के द्वारा शव को यहां पर हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।