spot_img

एनकेएच ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने मनाया गणतंत्र दिवस

Must Read

acn18.com कोरबा। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू कोरबा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्धारित सुबह 10:00 बजे ग्रुप डायरेक्टर डॉ एस.चंदानी ने एनकेएच परिसर में तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान उपरांत हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तद्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. चंदानी ने गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों, डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. चंदानी ने कहा है कि हम सभी को गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में चरित्र और नैतिक मूल्यों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह पर्व राष्ट्रीय एकता, शांति और सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने समस्त स्टाफ से नईं ऊर्जा व नई शक्ति के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर डॉ. एस. पालीवाल, डॉ. आर. पालीवाल, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. नागेंद्र बागड़ी, डॉ अविनाग सिंघ सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे अंत में तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़ गए।

- Advertisement -

इसी तरह एनकेएच जीवन आशा व बालको ब्रांच व चांपा ब्रांच हॉस्पिटल में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे हॉस्पिटल डायरेक्टर मनोहर गंगवानी व डॉ विकास डहरिया, डॉ एस पी पांडे ने हॉस्पिटल परिसर में तिरंगा फहराया जहां डॉक्टरों की टीम सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।

27 जनवरी का राशिफल:कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग हैं

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -