acn18.com कोरबा/त्रिपक्षीय वार्ता के बाद भी आउटसोर्सिंग के काम से जुड़ी कलिंगा प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी मनमानी जारी रखी है। मानिकपुर परियोजना के अंतर्गत उसने कोटे के तहत भू विस्थापित वर्ग को रोजगार नहीं दिया। इससे नाराज लोगों ने एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर ताला बंद कर दिया और नारेबाजी की।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर परियोजना में कई प्रकार के कार्य के लिए उड़ीसा की कलिंगा प्राइवेट लिमिटेड को नियोजित किया गया है। कामकाज को लेकर पिछले कुछ दिनों से यहां पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। 7 गाव के विस्थापित वर्ग ने अपने लिए रोजगार की मांग को लेकर फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके द्वारा मानिकपुर में महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर ताला बंद करते हुए नारेबाजी की गई। संगठन के पदाधिकारी आरोप लगाते हैं कि 7 दिन तक प्रदर्शन के बाद इस बारे में सहमति बनी थी कि 80% मामलों में हम लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन अब कंपनी इससे इंकार कर रही है।
रोजगार नही देने पर महाप्रबंधक कार्यालय में लगाया ताला,कलिंगा के साथ विस्थापित संघ का टकराव बड़ा pic.twitter.com/kGFpZdMXOb
— acn18.com (@acn18news) January 17, 2023
प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बावजूद यहां पर ना तो प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे और ना ही पुलिस की टीम। प्रदर्शन न करने वालों ने तय किया है कि नतीजे आने तक वे यहां पर डटे रहेंगे इसलिए उन्होंने अपने भोजन की व्यवस्था भी मौके पर कर रखी है। देखना होगा कि इस मामले में अंतिम नतीजे क्या आते हैं