spot_img

ठेकेदारों और मजदूरों के बीच विवाद समाप्त ,श्रमिकों को नहीं निकाला जा रहा काम से, मामले में कुछ लोगों का निजी स्वार्थ है जुड़ा

Must Read

acn18.com कोरबा/एनटीपीसी कोरबा में ठेकेदारों और श्रमिकों के बीच जारी विवाद का पटाक्षेप हो गया है। पिछले दिनों कुछ श्रमिकों का गेट पास लेकर उन्हें काम से बाहर निकाले जाने की बात सामने आई थी। इस मसले पर ठेकेदारों ने कहा,कि कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर मजदूरों को भड़काने का प्रयास कर रहे है,जबकि वे सभी मजदूरों को काम पर रख रहे हैं और उन्हें नियमित रुप से वेतन भी दे रहे है।

- Advertisement -

एनटीपीसी कोरबा के विभिन्न ठेका कंपनियों में नियोजित श्रमिकों का गेट पास छीनने के साथ ही उन्हें काम से बाहर निकाले जाने की बात पूरी तरह से झूठ साबित हुई। श्रमिकों ने खुद कहा,कि उन्हें काम से नहीं निकाला जा रहा है और नियमित रुप से वेतन भी दिया जा रहा है। पिछले दिनों श्रमिकों ने ठेका कंपनी पर आरोप लगाया था,कि उन्हें उनका गेटपास छीनकर काम से बाहर निकाला जा रहा है। इसी बात को लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया था। हालांकि इस मामले का पटाक्षेप करते हुए ठेकेदारों ने कहा,कि श्रमिकों को काम से बाहर निकाले जाने की बात पूरी तरह से गलत है। कुछ लोग अपने निजी स्वर्थों के लिए मजदूरों को भड़का रहे है।

कैमरे के सामने मजदूरों ने भी कहा,कि उन्हें काम से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। वहीं वेतन कटौती की बात से भी उन्होंने इंकार किया है। उनका कहना है,कि ठेकेदार तो नियमित रुप से वेतन देते हैं और एडवांस की जरुरत पड़ने पर भी उनके द्वारा इंकार नहीं किया जाता।

इस पूरे विवाद की जड़ गुरुमूर्ती नामक रिटायर्ड एनटीपीसी कर्मी को माना जा रहा है जिसके द्वारा मजदूरों को भड़काकर जबरन विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है। हालांकि ठेकेदारों के सामने आने के बाद पूरे विवाद का पटाक्षेप हो गया है।

देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:चीन में 35 दिनों में 60 हजार मौतें, 64% आबादी संक्रमित

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -