spot_img

हरिद्वार में गंगा स्नान, कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, तस्वीरें

Must Read
acn18.com हरिद्वार /हरिद्वार में मकर संक्रांति की डुबकी के लिए आस्था का रेला उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर मकर संक्रांति स्नान की तैयारियों को देर शाम अंतिम रूप दे दिया गया था। सूर्य के उत्तरायण होने पर देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर डुबकी लगाने की व्यवस्था की गई है।

इस बार भी मकर संक्रांति की डुबकी दो दिन लगेगी। शनिवार की रात सूर्य उत्तरायण हो रहे हैं, स्नान सुबह से ही आरंभ हो जाएगा। लेकिन, पुण्यकाल की मान्यता रखने वाले रविवार को संक्रांति की डुबकी लगाएंगे। शनिवार की रात 8:44 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही खरमास उतर जाएगा।

- Advertisement -

उदया तिथि की मान्यता के क्रम में पुण्यकाल रविवार की सुबह से शाम तक रहेगा। लेकिन संगम पर डुबकी शनिवार को ही लगने लगेगी। सूर्य के उत्तरायण होने से पहले मकर संक्रांति स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला पहुंच गया था। मकर संक्रांति के स्नान के लिए देश के कोने-कोने से संतों-भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

मकर संक्रांति 2023, हरिद्वार गंगा स्नान
हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।
स्नान ध्यान और गंगा पूजन के बाद तिल गुड़ वस्त्र इत्यादि का दान भी कर रहे हैं।
मकर संक्रांति 2023, हरिद्वार गंगा स्नान
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:कोर्ट ने केंद्र से पूछा- स्टेज 3 की पाबंदियां लागू करने में 3 दिन की देरी क्यों...

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब-तलब किया है। जस्टिस अभय एस ओका...

More Articles Like This

- Advertisement -