acn18.com कोरबा/मुड़ापार बायपास मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। कोयला लोड तेज रफ्तार ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर चबूतरा होने के कारण ट्रक वहीं रुक गया नहीं तो उसके घर के भीतर प्रवेश करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। सुबह होने पर कोयले की लूट मच गई हालांकि वाहन मालिक के पहुंचने पर कोयले को समेटा गया।
कोरबा की सड़कों पर दौड़ने वाले भारी वाहन लोगों के लिए काल साबित हो रहे है। रोजाना होने वाले हादसों में जान माल का काफी नुकसान हो रहा है। बीती रात मुड़ापार बायपास मार्ग पर कुछ ऐसा ही हुआ। रात करीब 12 बजे एक कोयला लोड ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि मौके पर बने चबूतरे ने ट्रक को रोक लिया नहीं तो ट्रक घरों में भी प्रवेश कर सकता था और कई लोगों की जान भी जा सकती थी। लोगों का कहना है,कि शाम ढलते ही कोयला लोड वाहन तेजी से गुजरते ही जिसके कारण आए दिन हादसा होता है। यही घटना अगर दिन के वक्त होती,तो निश्चित की कई लोगों की जान भी ला सकती है। हादसे के बाद ट्रक में लोड कोयला सड़क पर बिखर गया,सुबह होते ही जिससे जिनता हो सका उतना कोयला अपने घर ले गए। वाहन मालिक के मौके पर पहुंचते ही सड़क से कोयले को हटाया गया।
मुड़ापार बायपास मार्ग पर इस तरह की यह पहली घटना नहीं है,इससे पहले भी कई वाहन इसी तरह से पलट चुके है। कई बार तो लोगों की जान भी जा चुकी है। लोग चाहते है,कि सड़क पर गति अवरोधक बनाया गया ताकी हादसों की आशंका पर लगाम लगाई जा सके।