acn18.com कोरबा/नगर निगम के वार्ड नंबर 52 में मौजूद सार्वजनिक तालाब काफी बदहाल हो गया है। साफ-सफाई के अभाव में तलाब गंदगी से पट गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी तालाब की बदहाली को करने न तो निगम ने गंभीरता दिखाई और न ही एनटीपीसी प्रबंधन ने। यही वजह है,कि मजबूर होकर वार्डवासियों ने शिवसेना के साथ दर्री जोन कार्यालय का घेराव कर दिया।
निगम प्रशासन और एनटीपीसी की उदासीनता से वार्ड नंबर 52 का सार्वजनिक तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। साफ-सफाई के अभाव में तालाब जलकुंभी व गंदगी से पूरी तरह पट गया है। काफी प्रयासों के बाद भी तालाब की सफाई को लेकर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई तब वार्डवासियों ने शिवेसना के पदाधिकारियों के साथ दर्री के जोन कार्यालय का घेराव कर दिया। शिवसेना का आरोप है,कि तलाब की सफाई के लिए उन्होंने शिवसेना और निगम को कई बार पत्राचार किया लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान किसी ने नहीं किया।
दर्री जोन कार्यालय में काफी देर क प्रदर्शन करने के बाद निगम के अधिकारी बाहर आए और 28 जनवरी को एनटीपीसी प्रबंधन के साथ वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं लोग शांत हुए और प्रदर्शन को समाप्त किया।
रायपुर : राष्ट्रीय जम्बूरी में छत्तीसगढ़ के कॉन्टिजेंट को 4 स्पर्धाओं में मिला ‘ए ग्रेड’