acn18.com कोरबा/एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में नियोजित कंलिगा ठेका कंपनी में स्थानीय भू-विस्थापितों को रोजगार दिए जाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों को राजस्व मंत्री का साथ मिला है। कांग्रेसी नेताओं के साथ राजस्व मंत्री मौके पर पहुंचे और हड़तालियों के साथ धरने पर बैठ गए। मंत्री के यूं धरने पर बैठने से एसईसीएल अधिकारियों की नींदे उड़ गई है।
राजस्व मंत्री की एसईसीएल को चेतावनी – सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे pic.twitter.com/JgMxbdFy7a
— acn18.com (@acn18news) January 10, 2023
भू-विस्थापितों के बाद अब राजस्व मंत्री ने भी एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मानिकपुर खदान में नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी में स्थानीय भू-विस्थापितों को नौकरी देने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन अब उग्र रुप लेता जा रहा है। मानिकपुर जीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भू-विस्थापितों की हक की लड़ाई में अब राजस्व मत्री भी उतर आए है। कांग्रेसी नेताओं के साथ वे मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। राजस्व मंत्री के धरने पर बैठने से एसईसीएल अधिकारी सकते में आ गए है। इस मुद्दे पर राजस्व मंत्री के हस्तक्षे करने से निश्चित ही जल्द ही निस्कर्ष निकलने की संभावना जताई जा रही है।