acn18.com कोरबा/अब तक आपने ढलती उम्र के लोगों में ही मोतियाबिंद संबंधी बीमारी होने के बारे में सुना होगा लेकिन बदलते समय के साथ अब बच्चों में भी इस तरह की बीमारी घर करने लगी है। मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में ऐसे ही सात बच्चों का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया। चिकित्सकों ने बताया,कि कुछ बच्चों में जन्मजात तो कुछ बच्चों में उम्र के साथ यह बीमारी हो जाती है।
जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे बीमारियों के प्रकार में भी बदलाव आता दिख रहा है। एक समय था जब वृद्धों की आंखो में ही मोतियाबिंद संबंधी बीमारी होती थी लेकिन आज के दौर में बच्चों में भी यह बीमारी दिखाई देने लगी है। मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में ऐसे करीब सात बच्चों का ऑपरेशन कर उनका लैंस प्रत्यारोपण किया गया। चिकित्सकों ने बताया,कि कुछ बच्चों में यह बीमारी जन्मजात रहती है,तो कुछ में उम्र के साथ यह बीमारी बढ़ती जाती है। सही समय पर अगर ईलाज नहीं हुआ तो स्थिती काफी गंभीर भी हो सकती है। यही वजह है,कि मरीज को भर्ती कर अगले दिन ऑपरेशन किया जाता है फिर अगले दो दिन उसकी देखभाल करने के साथ ही मशीनों से जांच कराई जाती है।
शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी इस तरह की बीमारी बहुतायत में देखने को मिल रही है। तेजी से बढ़ता प्रदूषण भी इस बीमारी का एक कारण हो सकता है। बहरहाल सभी बच्चों का सफल ऑपरेशन हो गया और उनकी स्थिती ठीक बताई जा रही है।