acn18.com सक्ती /सक्ती जिले में मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम सकर्रा निवासी जगमोहन चंद्रा नामक व्यक्ति के घर धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी रकम मिलाकर करीब 6 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चोरी के माल को कोरबा के कुसमुंडा में संचालित एक सराफा कारोबारी को बेच दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबार को गिरफ्तार कर लिया है।
सूने मकान में धावा बोलकर नकदी रकम समेत लाखों रुपए कीमती सोने-चांदी की जेवरातों की चोरी करने के मामले को सुलझाते को सक्ती जिले की मालखरौदा पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम सकर्रा में रहने वाले जगमोहन चंद्रा नामक व्यक्ति के घर में चार युवकों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया था और अपने एक साथी को चोरी का माल खपाने की जिम्मेदारी दी थी जिसने कोरबा के कुसमुंडा में संचालित आर.के.ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र सोनी को बेच दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और सकर्रा में ही रहने वाले मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने अपना गुनाह कुबूल लिया और पूरी बात बताई। पुलिस ने तत्काल कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में पहुंची और चोरी का माल खरीदने वाले सराफा कारोबारी राजेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के मामले में गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट में पेश करने के बद उन्हें जेल भेज दिया गया है।