acn18.com लोरमी. अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के वनग्रामों में जंगली हांथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, मामला मुंगेली जिले अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत वनग्राम बिसौनी का है. जहां बीते दो दिनों पहले हाथियों के झुंड के उत्पात से अपनी जान बचाकर भागने वाली गर्भवती महिला की मौत हो गई. तो वही गांव के ही दो अन्य लोग अफरा-तफरी के माहौल में घायल हो गए थे. जिनका उपचार लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री शीलू साहू आहत परिवार से मिलने वनग्राम बिसौनी पहुंची. जहां उन्होंने हांथी के झुंड के द्वारा तोड़े गए सभी घर वाले और मृतिका के जरूरतमंद परिवार वालों को चावल, दाल, हरी सब्जी, टार्च समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की. इस दौरान शीलू साहू ने कहा कि जब वन विभाग के अधिकारियों को पहले से हाथियों के लोकेशन की जानकारी थी. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को समय रहते सतर्क क्यों नहीं किया गया? यदि समय पर जानकारी मिलती तो घटना के पहले ही ग्रामीणों को सुरक्षित जगह में पहुंचाया जा सकता था.
उन्होंने कहा कि एटीआर (ATR) क्षेत्र के लिए लाखों-करोड़ों रुपये का बजट सरकार से मिलता है. उन पैसों का उपयोग वनवासी क्षेत्र के लोगों के विकास लिए क्यों नहीं किया जा रहा है? वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण सुरेश कुमार बैगा ने बताया कि हांथियों के दहशत में लोग रतजगा करते हुए दिन में सोने और रातभर जागने को मजबूर हैं. फिलहाल इलाके के ग्रामीणों में हांथी के आने और उत्पात मचाने का डर बन हुआ है.