acn18.com कोरबा/हजारों का मोबाइल सड़क या आसपास पर किसी को मिल जाए तो इस बात की उम्मीद कम रहती है कि वह वास्तविक धारक को मिल सकेगा। इससे अलग हटकर अश्वनी जायसवाल उसका खोया हुआ मोबाइल पुलिस के माध्यम से मिल गया है। उसने इसके लिए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मानिकपुर पुलिस चौकी के द्वारा एक मोबाइल प्राप्त होने के बारे में युवक को सूचना दी गई और उसे मौके पर बुलवाने के बाद मोबाइल सौंप दिया गया। अश्विनी अपना मोबाइल पाकर खुश हुआ।
मानिकपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि एनसीडीसी क्षेत्र में युवक का मोबाइल खो गया था। वहां के 2 बच्चों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी थी।
ईमानदारी को अच्छी प्रवृत्ति माना जाता है और यह गुण व्यक्तियों में स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होता है। समय के साथ बहुत सारे क्षेत्रों में जो कुछ घटित हो रहा है उससे भी लोगों की समझ काफी अच्छी हो रही है और वे ईमानदारी का प्रदर्शन करने को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं