acn18.com कोरबा।जिले में जंगली जीव जंतुओं का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन हम जैसे ग्रामीण घायल हो रहे हैं कटघोरा और करतला क्षेत्र में जहां हाथी ने आतंक मचा रखा है किसानों की फसल पर घर बर्बाद कर रहे हैं। अब जंगली सुअर का आतंक देखने को मिला जहां शहर से लगे नगर निगम क्षेत्र में ढेलवाडीह बस्ती में एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा है जहां उसका उपचार जारी है।
दादर इलाके से लगे ढेलवाडीह बस्ती में 45 वर्षीय राजाराम खड़िया बस्ती के पास ही श्याम लाल के फ्लाई एस ईंट भट्ठे की फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता है 11 बजे लगभग वो फैक्ट्री के पास बैठा हुआ था इस दौरान एक जंगली सूअर आ गया और सीधे उस पर हमला कर दिया उसे कुछ समझ नही आया कब और किस दिशा से आया हमला के बाद वो गिर गया उसके बाद भी वो नही भाग रहा था जैसे तैसे बस्ती से लगे एक घर मे घुस कर अपनी जान बचाई तब जा कर जान बची।
राजाराम खड़िया ने बताया कि उसकी दूसरी जिंदगी है जंगली सूअर काफी बड़ा था और उसके दांत भी निकले हुए थे हमले में जंगली सूअर का दांत उसके पेट मे जा घुसा गया और वो खून से लथपथ हो गया जंगली सूअर तीन बार हमला किया फिर भी उसने हिम्मत नही हारी और किसी तरह पास स्थित एक घर पर घूस कर अपनी जान बचाई।
राजाराम खड़िया जंगली सूअर के भागने के बाद इसी तरह अपने घर पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी दी तब परिजनों ने निजी वाहन के सहारे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उपचार जारी है बताया जा रहा है कि उसके पेट पर काफी गहरी चोटें आई हैं और 20 टांके लगे हैं।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी है।
ग्रामीणों की माने तो जंगल से सटा हुआ बस्ती है जिसके चलते हैं जंगली सूअर अक्सर बस्ती और गांव की तरफ आ जाते हैं इससे पहले भी जिस सूअर ने हमला किया है वह पहले भी गांव की ओर आ चुका है जो काफी बड़ा है।
रायपुर : देश का इकलौता राज्य छत्तीसगढ़ जहां समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा मिलेट्स