spot_img

जल्द शुरू होगी जगदलपुर से दिल्ली फ्लाइट!:BJP प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, मांगे पूरी करने का दिया आश्वसन

Must Read

acn18.com जगदलपुर/छत्तीसगढ़ में जगदलपुर से दिल्ली तक जल्द ही विमान सेवा शुरू की जाएगी। भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात कर मांग रखी है। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, जल्द ही दिल्ली तक की विमान सेवा लाभ बस्तर वासियों को दिया जाएगा। राजनांदगांव लोकसभा के सांसद और भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडेय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। उन्होंने बैलाडीला लौह अयस्क के संबंध में उनसे चर्चा की।

- Advertisement -

दरअसल, इस प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय को लेकर दूसरी बार ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की है। इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल भी उनके साथ उपस्थित थे। नेताओं ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा है कि, बस्तर संभाग पर्यटन की दृष्टि से लगातार छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। यदि हवाई सेवा का यहां विस्तार होता है तो छत्तीसगढ़ राज्य सहित बस्तर संभाग में नए संभावनाएं उत्पन्न होंगी।विशाखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर-नई दिल्ली तक नवीन हवाई सुविधा शुरू करने तथा बिलासपुर से संचालित विमान सेवा को जगदलपुर तक विस्तार करने का आग्रह किया गया है।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि, केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रयास कर रही है। सड़क और राजमार्ग से लेकर हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए भी लगातार कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ने बस्तर संभाग के विकास और जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए जगदलपुर को हवाई मार्ग से जोड़ने का काम किया है। हमें विश्वास है की विशाखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर-नई दिल्ली तक नवीन हवाई सुविधा शुरू की जाएगी

CM बोले- मैनें बाबा साहेब की व्यवस्था लागू की:आरक्षण पर भूपेश बघेल का वादा- SC की आबादी अधिक मिली तो आरक्षण बढ़ेगा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला,निलंबित हुए छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा

Acn18.com/छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए छापी गई पुस्तकों को कबाड़ में बेचे जाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -