spot_img

कोरबा जिला के रिस्दी रोड स्थित निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( सीबीएसई ) से हटाया गया विशाल मधुमक्खी का छत्ता,आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा शहर के रिस्दी रोड स्थित निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( सीबीएसई ) मे उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब स्कूल प्रांगण मे माता मरियम के मूर्ति के पास मधुमक्खियों का एक बड़ा सा छत्ता देखा गया। छत्ते की मधुमक्खियों के वजह से स्कूल मे छात्र छात्राओं एवं टीचिंग स्टाफ के बीच दर का माहौल बन गया था और आए दिन घटना होने की आशंका बने रहती थी। तभी स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा इसकी सूचना आरसीआरएस संस्था अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई। अविनाश यादव के द्वारा बिना किसी देरी के स्कूल मे जा के छत्ते को देखा गया और अपने संस्था के सदस्य गौरव गर्ग के साथ मिल के रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया।

- Advertisement -

अविनाश यादव ने पूरी सावधानी के साथ पीपीई किट को पहन के रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया और बिना किसी हानि के बड़ी ही सुरक्षा के साथ मधुमक्खी के छत्ते को हटा दिया। स्कूल मैनेजमेंट से आरसीआरएस संस्था के इस कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। आरसीआरएस संस्था जिले मे कई वर्षों से जीव जंतुओं के निशुल्क रेस्क्यू सेवा का काम करते आ रही है।संस्था के सदस्य जिले के हर क्षेत्र मे ग्रुप बना के रेस्क्यू का काम कर रहे है एवं वातारण का संतुलन बनाए रखने मे विशेष योगदान दे रहे हैं। यूं तो छत्तीसगढ़ का नाग लोक जशपुर जिला को कहा जाता है,पर ये गलत नही होगा कि उसे बदल के नाग लोक का नाम कोरबा जिले को दिया जाए। छत्तीसगढ़ मे अब तक कोरबा ऐसा जिला है ,जहां किंग कोबरा जैसे सबसे जहरीले सांप को पाया जाता है । जिसका सफल रेस्क्यू आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव जी के द्वारा ही फॉरेस्ट विभाग के निगरानी मे किया गया था। संस्था के सदस्य आए दिन हर क्षेत्र मे रेस्क्यू करके निशुल्क सेवा दे रहे है और मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।

आरसीआरएस संस्था हेल्प लाइन नंबर — संपर्क करे – अविनाश यादव 9827917848,9009996789,7987957958

रायपुर में कोरोना के दो नए मरीज मिले:छत्तीसगढ़ में दो साल 9 महीने बाद शून्य पर पहुंचा था मरीजों का आंकड़ा,अब जीनोम सिक्वेंसिंग होगी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -